अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों को किया संरक्षित, जानें क्यों

बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन ने अपनी ज्यादातर फिल्मों का प्रिंट सफलतापूर्वक संरक्षित किया है। एक विशेषज्ञ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन ने अपनी ज्यादातर फिल्मों का प्रिंट सफलतापूर्वक संरक्षित किया है। एक विशेषज्ञ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों को किया संरक्षित, जानें क्यों

अमिताभ बच्चन (फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन ने अपनी ज्यादातर फिल्मों का प्रिंट सफलतापूर्वक संरक्षित किया है। एक विशेषज्ञ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि बच्चन निर्माताओं से उनकी फिल्मों का प्रिंट देने के लिए कहा करते थे।

डूंगरपुर ने केआईएफएफ में 24वें संरक्षण और बहाली कार्यशाला में कहा, 'जब हमने बच्चन से संपर्क किया तो हमें यह बहुत दिलचस्प लगा कि बच्चन फिल्म निर्माताओं से उनकी फिल्म के प्रिंट मांगते थे, एक सामान्य और दूसरा सबटाइटल के साथ। इस तरीके से उन्होंने अपनी अधिकांश फिल्मों को संरक्षित रखा है।'

ये भी पढ़ें: जोधपुर के इस आलीशान महल में होगी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी? एक दिन का किराया जानकर रह जाएंगे दंग

केआईएफएफ के अध्यक्ष और प्रमुख बंगाली अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा, 'हम बंगाली सिनेमा की शताब्दी मना रहे हैं, इसलिए अपने काम को संरक्षित करने का महत्व है।'

बच्चन इस पहल के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने एक संक्षिप्त संदेश में सफलता की शुभकामनाएं दी है।

बच्चन ने कहा, 'पश्चिम बंगाल ने भारतीय सिनेमा को महान फिल्ममेकर दिए हैं, जिसमें सत्यजीत रॉय, मृणाल सेन, रित्विक घटक समेत अन्य शामिल हैं।'

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
Advertisment