Advertisment

महानायक अमिताभ बच्चन भी हुए 'रईस' और 'काबिल' के फैन, जमकर की शाहरुख और रितिक की तारीफ

महानायक अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान और रितिक रोशन की रिलीज फिल्मों 'रईस' व 'काबिल' की प्रशंसा की है। अमिताभ ने गुरुवार रात ट्विटर पर साझा किया कि उन्हें फिल्म 'रईस' में शाहरुख का गुस्से वाला अंदाज पसंद आया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
महानायक अमिताभ बच्चन भी हुए 'रईस' और 'काबिल' के फैन, जमकर की शाहरुख और रितिक की तारीफ
Advertisment

महानायक अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान और रितिक रोशन की रिलीज फिल्मों 'रईस' व 'काबिल' की प्रशंसा की है। अमिताभ ने गुरुवार रात ट्विटर पर साझा किया कि उन्हें फिल्म 'रईस' में शाहरुख का गुस्से वाला अंदाज पसंद आया।

अमिताभ ने लिखा, 'बधाई शाहरुख.. 'रईस'.. इसमें आपका गुस्सा पसंद आया'। अमिताभ और शाहरुख 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्बतें' और 'कभी अलविदा न कहना' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

बिग बी ने रितिक की 'काबिल' की प्रशंसा करते हुए इसे यथार्थपूर्ण फिल्म करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''काबिल' यथार्थपूर्ण फिल्म है। बेहद प्यारा, बेहतरी प्रदर्शन, निर्देशक संजय गुप्ता ने बेहद दक्षता के साथ इसका निर्देशन किया है। बधाई'!

राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित 'रईस' गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म में शाहरुख नकारात्मक भूमिका में हैं। इसके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री महीरा खान ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है।

यह भी पढ़ें- Box Office Collection: दूसरे दिन भी कमाई के मामले में 'रईस' साबित हुए शाहरुख, 'काबिल' रितिक को छोड़ा पीछे

शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' ने गणतंत्र दिवस पर कमाई करने वाली इन सभी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का इस फिल्म को पूरा फायदा मिला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आगे भी वीकेंड का पूरा फायदा इसे मिलेगा और ये फिल्म अपने पांच दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में धमाकेदार कमाई करेगी।

रितिक की 'काबिल' एक अंधे जोड़े की कहानी पर आधारित है, तो वहीं शाहरुख की 'रईस' में गुजरात के एक शराब व्यापारी की कहानी है। दोनों में एक्शन हैं और भरपूर इमोशन भी। वीकेंड के बाद पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ा।

Source : IANS

Raees Amitabh Bachchan kaabil
Advertisment
Advertisment
Advertisment