/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/09/bigbprabhas-43.jpg)
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक बहुभाषी फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे. अमिताभ ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'टी 3685 - इस सबसे महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी उद्यम का हिस्सा बनना सम्मान और विशेषाधिकार है. वैजयंती फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर मेरी शुभकामनाएं, आप आने वाले 50 साल के भी जश्न मनाए और यह सफर आगे भी जारी रहे.'
यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म 'राधे' की शूटिंग शुरू, सेट पर रखा जा रहा है इन बातों का ध्यान
T 3685 - An honour and a privilege to be a part of this momentous & most ambitious venture .. and my greetings for the completion of 50 years for @VyjayanthiFilms .. may you celebrate another 50 .. and on !!🙏#Prabhas@deepikapadukone@nagashwin7@AshwiniDuttCh@SwapnaDuttChpic.twitter.com/3G09uQfOAe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 9, 2020
वहीं प्रभास ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आखिरकार, एक सपना सच हो रहा है ...दिग्गज अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना.'
यह भी पढ़ें: Laxmmi Bomb Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video
अपने इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दीपिका, नाग अश्विन, अस्वनी दत्त, स्वप्ना दत्त और प्रभास को भी टैग किया है. यह फिल्म फिलहाल के लिए शीर्षकहीन है, जो साल 2022 में रिलीज होगी.
फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली और धन्य महसूस करता हूं कि बच्चन सर ने हमारी फिल्म का चयन अपने कई विकल्पों में से किया है. फिल्म में उनका किरदार काफी लंबा है, हमें यकीन हैं कि हम इस दिग्गज कलाकार के साथ न्याय कर पाएंगे.' यह बहुभाषी फिल्म दक्षिण भारतीय प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज द्वारा बनाई जा रही है, जो 'मेहनती', 'अग्नि पर्वतम' और 'इंद्र' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर है.
Source : IANS