हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर भावुक हुए बिग बी, शेयर की पापा से जुड़ी ये पोस्ट

अमिताभ बच्चन के बारे में बात करे तो हाल ही में उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई.

अमिताभ बच्चन के बारे में बात करे तो हाल ही में उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर भावुक हुए बिग बी, शेयर की पापा से जुड़ी ये पोस्ट

महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिशंव राय बच्चन का आज जन्मदिन है. 27 नवंबर 1907 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्में हरिशंव राय बच्चन जी ने 'मधुशाला', 'मधुकलश', 'मिलन यामिनी' और 'दो चट्टानें', 'क्या भूलूं क्या याद करूं', 'नीड़ का निर्माण फिर' और 'बसेरे से दूर' समेत कई रचनाएं लिखी. जिसे आज भी काफी पसंद किया जाता है. खासकल युवा वर्ग को उनकी रचना 'मधुशाला' आज भी काफी पसंद है.

Advertisment

इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जिसमें बिग बी ने लिखा- 'पूज्य बाबूजी का जन्म. विश्व युद्ध द्वितीय के समय वो इलाहबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक थे और UOTC के सदस्य. यूनिवर्सिटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉर्प्स ,तो उस समय ये लिखा उन्होंने - 'मैं कलम और बंदूक़ चलाता हूं दोनों, दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं.'

अगर अमिताभ बच्चन के बारे में बात करे तो हाल ही में उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई. विजय कृष्ण आचार्य की इस फिल्म का फैंस पर कोई जादु नहीं चल सका. आमिर खान और बिग बी की जोड़ी से सजी फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है. फिलहाल आमिर खान ने फिल्म के फ्लॉप होने पर खुद को जिम्मेदार बताते हुए माफी मांगी है.

Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन big b Father Harivansh Rai Bachchan
      
Advertisment