logo-image

'तौकाते' में तबाह हुआ अमिताभ बच्चन का ऑफिस, मरम्मत कार्य जारी

केरल से कर्नाटक, गोवा होते हुए महाराष्ट्र से गुजरात में भयंकर तबाही मचाने के लिए चक्रवाती तूफान तौकते की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन तौकते तूफान कई जगहों पर तबाही के निशान छोड़ गया है. इस तूफान से अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए हैं.

Updated on: 18 May 2021, 04:19 PM

highlights

  • अमिताभ के ऑफिस 'जनक' में तूफान ने खूब कहर बरपाया
  • ऑफिस का शेल्टर उड़ गया, अंदर पानी भर गया

नई दिल्ली:

अरब सागर से उठा प्रचंड चक्रवात 'तौकते' (Tauktae Cyclone) आखिरकार अब कमजोर पड़ने लगा है. केरल से कर्नाटक, गोवा होते हुए महाराष्ट्र से गुजरात में भयंकर तबाही मचाने के लिए चक्रवाती तूफान तौकते की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन तौकते तूफान कई जगहों पर तबाही के निशान छोड़ गया है. तौकते तूफान से आई भयानक हवाएं, समंदर की उठी ऊंची लहरें और फिर तेज बारिश में कई शहरों में कहर बरपाया. इस तूफान से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी काफी प्रभावित हुए हैं. अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी है. एक्टर ने अपने ब्लॉग में बताया कि टाउते साइक्लॉन के चलते उनके ऑफिस जनक में हर तरफ पानी ही पानी भर गया. जिससे ऑफिस में बाढ़ जैसी स्थिति लग रही थी. इसके अलावा उनके ऑफिस का शेल्टर भी तूफान में उड़ गया.

ये भी पढ़ें- कंगना ने कोरोना को दी मात, कहा- बता दिया कैसे हराया तो लोग नाराज हो जाएंगे

बिग बी ने लिखा कि 'तौकाते चक्रवात के चलते यहां हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे दिन तेज बारिश होती रही और पेड़ भी गिर गए. हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. लीकेज की स्थिति है. ऑफिस जनक में भी पानी भर गया है. भारी बारिश के चलते प्लास्टिक का कवर शीट फट गया. स्टाफ के लिए बने शेड्स और शेल्टर भी उड़ गए. लेकिन, लड़ाई की भावना अभी भी बरकरार है. सभी तैयार हैं, बाहर निकलना, ठीक करना. भीगने वाली स्थिति में भी काम जारी है.'

उन्होंने आगे लिखा कि 'ऐसे हालातों में भी कर्मचारी गजब हैं. उनकी ड्रेस पूरी तरह गीली होने के बाद भी उन्होंने काम बंद नहीं किया. पानी को निकालने के लिए पूरे स्टाफ ने बहुत मेहनत की. इस दौरान वह पूरी तरह भीग गए थे, जिसके बाद मैंने अपनी टीशर्ट्स और अभिषेक की टीम पिंक पैंथर्स की टीम की टीशर्ट्स उन्हें पहनने के लिए दीं.' उन्होंने लिखा कि 'इन सब के बीच कुछ बिन बुलाए मेहमान (बरसाती कीड़े) घर में घुस आए हैं, जिन्होंने यहां घर बनाने का फैसला किया है और परिवार से सदस्य इसके बीच में अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 2'

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने तूफान के प्रभाव पर चिंता जताते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'चक्रवाती तूफान ताउते का प्रभाव शुरू हो गया है. मुंबई में बारिश हो रही है. कृपया ख्याल रखें और सुरक्षित रहे. हमेशा की तरह प्रार्थना करें.'