/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/24/51-amitabhbachchan.jpg)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को खुद के नाम का म्यूजियम मंजूर नहीं है।
बिग बी का कहना है कि वह इसके लिए मंजूरी नहीं देंगे कि उनके जीवन और काम को समर्पित कोई संग्रहालय बने।
एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा इस खबर के बारे में पूछे जाने पर कि अंधेरी के विधायक अमीत साटम ने उनके नाम पर और उन्हें समर्पित संग्राहलय निर्माण का प्रस्ताव रखा है। इस पर बिग ने लिखा, 'बिल्कुल मंजूरी नहीं.. यह नहीं होगा!'
ये भी पढ़ें: एक बार फिर कपिल ने शूट किया कैंसल, वापस लौटे टाइगर और दिशा!
Not approved AT ALL .. it shall not be done !!😡 https://t.co/x2Q5vGZ7xO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक, साटम ने जुहू में संग्रहालय बनाने का विचार प्रस्तावित किया था, जहां अमिताभ भी रहते हैं।
साटम ने कथित तौर पर यह प्रस्ताव राज्य विधानसभा में भी पेश किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जुहू मुंबई की हॉलीवुड बेवर्ली हिल्स के समान है, क्योंकि इस इलाके में कई बड़े सितारे रहते हैं।
ये भी पढ़ें: रघुराम राजन ने कहा, भारत में कम हो रहे हैं नौकरी के अवसर
Source : IANS