/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/07/48-amitabh.png)
Amitabh Bachchan in Sarkar 3
2005 में आई रामगोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म सरकार की तीसरी कड़ी यानि 'सरकार 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म की कुछ झलकियां फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। फिल्म में अमिताभ बच्चन सुभाष नागर के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनका फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें- ये है 'सरकार 3' की स्टार कास्ट, मनोज बाजपेयी बने केजरीवाल
अमिताभ ने पिछले ही महीने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। अमिताभ इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट में नजर आ चुके हैं। 'सरकार' 2005 में रिलीज हुई, इसके बाद इसका सीक्वल 'सरकार राज' 2008 में आई थी। उस फिल्म में कैटरीना और अभिषेक बच्चन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद सरकार 2 साल 2008 में रिलीज हुई। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन भी नजर आए थे। दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस भी हिट साबित हुई थी।
Trying to tame a lion pic.twitter.com/rUyRWJM8GY
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 6, 2016
'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन के अलावा मनोज वाजपेई, यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, रॉनित रॉय, अमित साध नजर आयेंगे। सरकार 3 साल 2017 में रिलीज करने की योजना है।
Sarkar of acting preparing for a scene on the set of Sarkar 3 pic.twitter.com/98jsPlL1i0
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 6, 2016
Source : News Nation Bureau