Amitabh Bachchan Fans: जलसा के बाहर हजारों फैंस से नंगे पैर मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, वजह जीत लेगी दिल

पिछले कई बरसों से हर रविवार को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर उनके फैंस का हुजूम उमड़ता है. अपने फैंस से मिलने बच्चन साहब जरूर आते हैं. वो कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Amitabh Bachchan Fans Outside Jalsa

Amitabh Bachchan Fans Outside Jalsa( Photo Credit : Social Media)

Amitabh Bachchan Fans Outside Jalsa: बॉलीवुड के महान एक्टर अमिताभ बच्चन रोजाना सुर्खियों में रहते हैं. वो एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. 80 साल की उम्र में बिग बी सबसे एक्टिव और बिजी सुपरस्टार हैं. काम के साथ-साथ अमिताभ बच्चन अपने फैंस को भी पूरा टाइम देते हैं. हर संडे को अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर उनके हजारों फैंस पहुंचते हैं. इन सबसे मिलने सीनियर बच्चन हमेशा घर से बाहर आते हैं. इस चीज में एक खास बात ये भी है कि वो अपने फैंस से नंगे पैर मिलते हैं. इसकी वजह जानकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे.  

Advertisment

बिग बी अपने फैंस का बहुत सम्मान करते हैं. अमिताभ बच्चन के फैंस न सिर्फ सेट पर घर पर भी पहुंच जाते हैं. देशभर से उनके फैंस घर के बाहर उनकी एक झलक देखने के लिए इकट्ठा होते हैं, पिछले कई बरसों से हर रविवार को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर उनके फैंस का हुजूम उमड़ता है. अपने फैंस से मिलने बच्चन साहब जरूर आते हैं. वो कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते. दिलचस्प बात ये है कि बच्चन अपने फैंस से मिलने घर से बार नंगे पैर आते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट करके इसकी वजह बताई है. फोटो में बिग बी जलसा के बाहर आए फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कुर्ता पाजामा और ब्लैक जैकेट पहना हुआ है. उनके पैरों में जूते या चप्पल नहीं हैं. फोटो शेयर करते हुए महानायक ने लिखा, "मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि 'नंगे पैर फैंस से मिलने कौन जाता है'? मैं उनसे कहता हूं, 'मैं जाता हूं....आप मंदिर में भी जाते हैं तो नंगे पैर जाते हैं....रविवार को आने वाले मेरे फैंस और शुभचिंतक मेरे लिए मंदिर के समान हैं!! आपको इससे कोई परेशानी है क्या! "

150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं. उनकी इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही '84' नाम की फिल्म में नजर आएंगे. 

amitabh bachchan fans jalsa अमिताभ बच्चन फैंस टीवी खबरें अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन फोटोज बॉलीवुड खबरें jalsa Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन जलसा amitabh bachchan fans जलसा Bollywood News
      
Advertisment