/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/26/marykom-41.jpg)
Mary Kom के साथ Amitabh Bachchan
विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom) को बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी है. वहीं, महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मैरी कॉम के साथ एक फोटो शेयर कर खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है.
बिग बी ने फोटो कैप्शन में लिखा, 'मैरी कॉम... आपने हमारे देश का नाम रोशन किया है. छठी बार विश्व चैंपियन बनने पर बहुत बहुत बधाई... आपके द्वारा गिफ्ट किए गए बॉक्सिंग ग्लव्स मेरे लिए हमेशा बहुत अहम रहेंगे. वे मेरे गोल्ड मेडल हैं. बता दें कि इन ग्लव्स पर मैरी कॉम का ऑटोग्राफ है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss में धमाल मचाने के बाद बनीं 'कोमोलिका', अब बॉलीवुड में खूबसूरती के जलवे बिखेरेंगी हिना खान?
T 3005 - MARY KOM .. what a huge honour you bring to the Country .. 6 times Gold medalist World Championship !! CONGRATULATIONS !
I ever value your BOXING GLOVES that you gifted me ! they are MY gold medals !!🙏🙏🇮🇳🇮🇳👏👏👏👏👏 pic.twitter.com/alTP5ZOFVW— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 24, 2018
बता दें कि छह गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाली मैरी कॉम की जीत से भारतीय फिल्म उद्योग भी बेहद खुश है. फिल्मी हस्तियां इस मौके पर उनकी तारीफ करने और बधाईयां देने से पीछे नहीं रहीं. अमिताभ बच्चन के अलावा प्रियंका चोपड़ा, एसएस राजामौली जैसी हस्तियों ने मैरी कॉम को सराहा है.
ये भी पढ़ें: #DeepVeer की पार्टी में दिखा श्रद्धा कपूर का रेड हॉट Look, फोटो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
मैरी कॉम ने शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में 10वीं आईबा महिला विश्व चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
Source : News Nation Bureau