जानिये क्या है हिलेरी और अमिताभ का लीक्ड मेल कनेक्शन

वाशिंगटन पोस्ट के पोलिटिकल रिपोर्टर जोस की नज़र इस ईमेल पर पडी

वाशिंगटन पोस्ट के पोलिटिकल रिपोर्टर जोस की नज़र इस ईमेल पर पडी

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
जानिये क्या है हिलेरी और अमिताभ का लीक्ड मेल कनेक्शन

फाइल फोटो

भले ही ईमेल लीक होने का मसला हिलेरी क्लिंटन पर भारी पड़ रहा हो लेकिन इसमें कुछ ऐसे ईमेल भी हैं जिनका इंडियन कनेक्शन है मसलन, एक मेल में हिलेरी अपनी सहयोगी हुमा आबेदिन से पूछ रही हैं कि वो कौन सा बूढा मशहूर भारतीय कलाकार है, जिनसे वो कुछ सालों पहले मिलीं थी इस पर आबेदीन का जवाब है: अमिताभ बच्चन

Advertisment

वाशिंगटन पोस्ट के पोलिटिकल रिपोर्टर जोस डेलअरियल जब क्लिंटन के लीक ईमेल को खंगाल रहे थे तो उनकी नज़र इस ईमेल पर पड़ी उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया

फिर क्या था, लोग मज़ा लेने लगे खासकर भारतीय, जिनके लिए अमिताभ बॉलीवुड के शहंशाह हैं हांलांकि अमिताभ ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रया नहीं दी है

हिलेरी पर विदेश मंत्री रहने के दौरान निजी ईमेल का इस्तेमाल किए जाने का आरोप है, जिसकी जांच खुफिया एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने फिर से शुरू कर दी है।

Amitabh Bachchan USA FBI Hillary Clinton Wikileaks Leaked Email
Advertisment