/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/22/celebs-at-ram-mandir-ceremony-74.jpg)
celebs At Ram Mandir Ceremony( Photo Credit : Social Media)
Film Celebs At Ayodhya Ram Mandir Ceremony: पूरा देश राम भक्ती में डूबा हुआ है. हर तरफ रामलला के आगमन की खुशी हैं. अयोध्या में आज ऐतिहासिक दिन होने वाला है जब राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होगा. आज 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजन है. इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री से लेकर खेल से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां शामिल होने जा रही हैं. अधिकतर फिल्मी सितारे अयोध्या पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन भी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. बिग बी को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर व्हाइट कैजुअल आउटफिट में स्पॉट किया था. उनके साथ अभिषेक बच्चन भी समारोह का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
राम मंदिर उद्घाटन के लिए बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर भी अयोध्या पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए कैलाश खेर ने इसे देवलोक से बुलावे जैसा बताया. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ भारत में ही नहीं तीनों लोक में उत्सव मनाया जा रहा है.
#WATCH अयोध्या: गायक कैलाश खेर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कहा, "बहुत उत्साह है, ऐसा लग रहा है जैसे देवलोक से बुलावा आया है। आज का दिन इतना शुभ है कि न केवल भारत में बल्कि तीनों लोकों में उत्सव मन रहा है..." pic.twitter.com/0mw4km9hyT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
अयोध्या में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पति राम नेने के साथ पहुंच गई हैं. कपल को एथनिक आउटफिट में स्पॉट किया गया. पीले रंग की सिल्क साड़ी में माधुरी बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं.
#WATCH मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए। pic.twitter.com/5NAh8z7Ijy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ सोमवार सुबह राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या गए हैं. उन्हें व्हाइट कुर्ता-पजामा के साथ लाल शॉल लपेटे एथनिक आउटफिट में देखा गया. एक्टर हमेशा की तरह हाथ में पौधा लेकर पर्यावरण के लिए लोगों को इंस्पायर करते दिखे.
#WATCH मुंबई: अभिनेता जैकी श्रॉफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए। pic.twitter.com/xngxbINQAi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी राम मंदिर में शामिल होने जा रहे हैं. एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उन्होंने व्हाइट कुर्ता पजामा पहन एथनिक लुक में जमकर पोज दिए. आयुष्मान जय श्री राम कहते हुए राम भक्ती में डूबे दिखे.
#WATCH मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए। pic.twitter.com/9XHv17rjW1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
साउथ से भी कई दिग्गज अभिनेता राम मंदिर समारोह में शामिल होने वाले हैं. इनमें RRR स्टार रामचरण भी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं पवन कल्याण, चिंरजीवी समेत, धनुष, सुपरस्टार रजनीकांत भी समारोह में VVIP गेस्ट के तौर पर शामिल होेंगे.
#WATCH तेलंगाना | अभिनेता राम चरण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हैदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए।
उन्होंने कहा, "यह एक लंबा इंतजार है, हम सभी वहां जाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" pic.twitter.com/LGA5wknyyT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
समारोह में शामिल होने टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार, गजेंद्र चौहान, रणदीप हुड्डा, समेत कई सेलेब्स अयोध्या पहुच चुके हैं. वहीं एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कंगना रनौत, अनुपम खेर और आशा भोसले सहित अन्य लोग भी समारोह में शामिल होंगे.
Source : News Nation Bureau