/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/09/75-amitabhbachahan.jpg)
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन अपने टीचर के नाम पर एक थियेटर बनाना चाहते हैं। दरअसल, बिग बी बुधवार को एलुमनाई मेंबर्स के साथ दिल्ली में स्थित किरोड़ीमल कॉलेज पहुंचे। सभी मेंबर्स कॉलेज में थियेटर को दोबारा बनाना चाहते हैं। ऐसे में फंड जमा करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि अमिताभ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई की है।
खबरों के मुताबिक, कॉलेज के एलुमनाई में सतीश कौशक और कबीर बेदी जैसी शख्सियत भी नजर आई। यह कार्यक्रम कॉलेज के थियेटर को दोबारा बनाने के लिए फंड जमा करने के लिए आयोजित किया गया था। इस थियेटर को ड्रामा टीचरर फ्रैंक ठाकुरदार के नाम पर बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: केआरके ने लीक किया बिग बी का मैसेज, अमिताभ को आखिकार देनी पड़ी सफाई
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, 'कॉलेज एलुमनाई मीट में थियेटर को दोबारा ड्रामा टीचर फ्रैंक ठाकुरदास के नाम पर बनवाने के लिए फंड जमा करने पहुंचे। बहुत से एलुमनाई अब फिल्मों में हैं।'
T 2528 - College Alumni, meet to raise funds rebuild College theatre in name of Drama teacher Frank Thakurdas .. many alumni now in Films pic.twitter.com/3loVKVGoOz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 8, 2017
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक' के लिए भंसाली से कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया: अमिताभ बच्चन
बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, 'किरोड़ीमल कॉलेज में मिस्टर फ्रैंक की देखरेख में थियेटर किया। अब हम सभी एलुमनाई मिलकर अपने कॉलेज का नया हॉल बनाएंगे, क्योंकि देखभाल ना होने की वजह से अब यह इस्तेमाल करने के लायक नहीं बचा है। फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर चेहरे इस एलुमनाई का हिस्सा हैं और सभी फ्रैंक ठाकुरदास के नाम पर मेमोरियल हॉल बनाना चाहते हैं...।'
ये भी पढ़ें: बस 15 मिनट की एक्सरसाइज करने से कम होगा 5 किलो वजन
Source : News Nation Bureau