अमिताभ बच्चन को हॉलीवुड जाने की नहीं है जल्दी

अमिताभ ने कहा कि उनके पास अभी हॉलीवुड की ओर से कोई प्रपोजल नहीं आया है।

अमिताभ ने कहा कि उनके पास अभी हॉलीवुड की ओर से कोई प्रपोजल नहीं आया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन को हॉलीवुड जाने की नहीं है जल्दी

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें अभी हॉलीवुड जाने की कोई जल्दबाजी नहीं है। अमिताभ ने कहा कि उनके पास अभी हॉलीवुड की ओर से कोई प्रपोजल नहीं आया है।

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफान खान और निमरत कौर जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने हॉलीवुड में अपने अभिनय का परचम लहराया है।

अमिताभ से जब हॉलीवुड जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी हॉलीवुड जाने की कोई योजना नहीं है। अमिताभ बच्चन ने कहा, 'अभी हॉलीवुड से संबंधित मेरे पास कोई प्रस्ताव नहीं है, इसलिए इसका जवाब न है।'

ये भी पढ़ें, 'नागिन 2' टीआरपी की दौड़ में नंबर वन पर कायम

हॉलीवुड में 2003 में आई 'द ग्रेट गेट्स्बे' फिल्म में अमिताभ ने काम किया है। बाज लुहरमान द्वारा निर्देशित फिल्म 'द ग्रेट गेट्स्बे' में अमिताभ के अलावा लियोनाडरे डीकेप्रियो, केरे मुलिगन और टोबे मागुइरे भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अमिताभ ने मेयेर वोल्फशेइम का किरदार निभाया था।

Source : IANS

Amitabh Bachchan hollywood movies
      
Advertisment