महानायक अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन की मेजबानी के लिए सुपरस्टार सलमान खान को आमंत्रित किया है। 'बिग बॉस' और 'दस का दम' जैसे अच्छी टीआरपी वाले शोज की मेजबानी कर चुके सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शोज के पसंदीदा मेजबान हैं। वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन की मेजबानी की इच्छा जता चुके हैं। अमिताभ की मेजबानी वाले इस शो के तीसरे सीजन की मेजबानी शाहरुख इसके पहले कर चुके हैं। अमिताभ ने कहा, 'मैं शो की मेजबानी के लिए उनका (सलमान) स्वागत करता हूं।'
यह पूछे जाने पर कि उनके अनुसार कौन इसकी मेजबानी बेहतर ढंग से कर सकता है? इस पर उन्होंने कहा, 'जो भी आना चाहे उसका स्वागत है। जब मैं रात में केबीसी सेट छोड़ता हूं तो मुझे बहुत अजीब लगता है, ऐसा लगता है कि मैं अपना घर छोड़ रहा हूं। मैं यहां के लोगों को पसंद करता हूं।'
और पढ़ें: बॉलीवुड की इन दो बड़ी एक्ट्रेस से डरते हैं अमिताभ बच्चन, कहा- मुझे नहीं देंगी काम
रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर दस्तक देने के लिए तैयार है। केबीसी के दसवें सीजन की मेज़बानी हर बार की तरह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करते हुए नज़र आएंगे। केबीसी का 10वां सीजन तीन सितंबर से सोनी चैनल पर प्रसारित होगा।
Source : IANS