अमिताभ बच्चन को आई चोट, 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' के सेट पर हुए घायल

बिग बी को शूटिंग करते वक्त अचानक चोट लग गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना काम जारी रखा।

बिग बी को शूटिंग करते वक्त अचानक चोट लग गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना काम जारी रखा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन को आई चोट, 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' के सेट पर हुए घायल

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को फिल्म की शूटिंग करते वक्त चोट आ गई है। खबरों की मानें तो उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग माल्टा और यूरोप में चल रही है। बिग बी को शूटिंग करते वक्त अचानक चोट लग गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना काम जारी रखा।

बता दें कि पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं।

ये भी पढ़ें: फरदीन खान दूसरी बार बने पिता, घर आया नन्हा मेहमान

वहीं इस साल अक्टूबर में 75 साल के हो रहे अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाएंगे। उन्होंने करोड़ों फैंस से भी अपील की है कि वह उनके जन्मदिन को जश्न में नहीं बदले।

इसकी वजह यह है कि वह नहीं चाहते कि बर्थडे के अगले दिन उन्हें हर जगह यही पढ़ने को मिले कि धूमधाम से उनका जन्मदिवस मनाया गया।

ये भी पढ़ें: 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के साथ देखें, बॉलीवुड के देशभक्ति गानों की वीडियो

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
Advertisment