/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newsbigbsad-90.jpg)
अमिताभ बच्चन
तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में अभिनेता अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी हो गया है. इसमें वह धोती और गमछे में नजर आ रहे हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एस.जे. सूर्या ने अपने ट्विटर पेज पर अमिताभ का लुक साझा किया. अमिताभ की यह पहली तमिल फिल्म है जिसमें वह एक लंबी भूमिका निभा रहे हैं.
सूर्या ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मेरी जिदंगी का सबसे खुशनुमा पल. ऐसा सपना साकार होने के लिए ईश्वर, माता और पिता का धन्यवाद जिसे मैंने कभी देखा भी नहीं था."
Happiest moment of my life ... thank you God , mom, dad for fulfilling a dream which I have never even dreamt of .... 🙏 toThe evergreen superstar @SrBachchan , sharing it with our super star @rajinikanth & Dir @ARMurugadoss pic.twitter.com/Dwpd2s2nJG
— S J Suryah (@iam_SJSuryah) March 31, 2019
उन्होंने उनके साथ काम करने के लिए अमिताभ का भी आभार जताया. तमिलवानन निर्देशित फिल्म हिंदी में भी बनाई जा रही है. आधिकारिक रूप से इस फिल्म की घोषणा पिछले साल अगस्त में की गई थी.
T 3137 -" ढलती उम्र के साथ एक चीज़ का अफ़सोस हमेशा रहता है की
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 31, 2019
'तू' , बुलाने वाले कम होते जाते है।" ~ Ef pic.twitter.com/20bHMqVJs6
फिलहाल इसके अलावा बिग बी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में बिग बी के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.