Amitabh Bachchan को देर रात हुई तकलीफ, इमरजेंसी में घर बुलाने पड़े डॉक्टर

अमिताभ बच्चन की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.

अमिताभ बच्चन की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Amitabh bachchan  2

अमिताभ बच्चन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अमिताभ बच्चन की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे और अब एक बार फिर देर रात डॉक्टर्स को घर बुलाना पड़ा. बिग बी ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी कि आखिर ऐसी क्या इमरजेंसी आ गई थी जो आधीरात को डॉक्टर्स बुलाने पड़ गए. बिग बी ने बताया कि घरवालों की तमाम कोशिशों के बाद भी जब उन्हें आराम नहीं मिला तो हार कर डॉक्टर्स को बुलाना पड़ा.

Advertisment

अमिताभ बच्चन को हुआ क्या था?

बिग बी के ब्लॉग मुताबिक उनके अंगूठे में छाला हुआ है. उन्होंने लिखा कि पहले सारा ध्यान पसलियों पर था. हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही थी लेकिन फिर अचानक एक दूसरा दर्द उठा और सारा ध्यान उसने खींच लिया. लगातार दर्द होता रहा...गर्म पानी में पैर रखा लेकिन कोई आराम नहीं मिला. जब घर में मौजूद किसी भी चीज से आराम नहीं मिला तो डॉक्टर्स को बुलाना पडा. दरअसल पैर के अंगूठे के नीचे की स्किन काफी कठोर हो गई थी और वहां एक छाला हो गया था. इसमें इतना असहनीय दर्द हुआ और इसे संभालना मुश्किल हुआ जा रहा था.

बिग बी ने 19 मार्च के ब्लॉग में अपने इस छाले की बात शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इनमें बिग-बी रैंप पर वॉक करते नजर आए. ब्लैक कुर्ता स्टाइल इस ड्रेस में बिग बी हमेशा की तरह काफी हैंडसम और डैशिंग लग रहे थे. हम सोच रहे थे कि ये बिग बी की लेटेस्ट फोटोज हैं लेकिन उनकी पोस्ट से पता चला कि तस्वीरें पुरानी है. उन्होंने जल्द काम पर लौटने की दुआ और उम्मीद के साथ ये तस्वीरें शेयर की थीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

इस फोटो पर बिग बी को अपने फैन्स के बड़े ही मजेदार रिएक्शन मिले. स्मिता ने लिखा, आप इंस्पिरेशन हैं सर...उम्मीद है जल्द स्वस्थ होकर काम पर लौटेंगे. राहुल ने लिखा, मेरे पापा आपके फैन हैं और मैं समझ चुका हूं कि वो आपकी इतनी तारीफ क्यों करते हैं. प्रशांत ने लिखा, गेट वेल सून महानायक.

Amitabh Bachchan
      
Advertisment