इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने जाते ही हैं. लेकिन इसके साथ ही एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. जहां वो आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ-न-कुछ शेयर करते रहते हैं. बिग बी को अपनी इन पोस्ट पर अक्सर फैंस की तरफ से सराहना मिलती है. जबकि कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल (Amitabh Bachchan gets trolled) भी कर देते हैं. इस बीच हाल ही में बिग बी ट्रोलर्स पर (Amitabh Bachchan reacts to trollers) भड़क उठे हैं. साथ ही उन्होंने इन सोशल मीडिया नेटिजन्स को करारा जवाब दे डाला है. जिससे उनकी बोलती बंद हो गई होगी. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
दरअसल, अमिताभ (Amitabh Bachchan latest post) ने बीते दिन सुबह करीब 11:30 बजे फेसबुक अकाउंट पर अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया. जहां उनके फैंस ने भी उन्हें विश किया. जबकि एक यूजर ने पूछा, "क्या आपको नहीं लगता कि आपने बहुत जल्दी सुप्रभात की कामना की है?" जिस पर एक्टर ने जवाब दिया, "मैं ताने के लिए आभारी हूं. लेकिन मैं देर रात काम कर रहा था, आज सुबह शूटिंग पूरी हो गई. मुझे जागने में देर हो गई, इसलिए मैंने उठने पर शुभकामनाएं भेजीं. अगर इससे आपको दुख हुआ तो मैं माफी मांगता हूं."
यही नहीं कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन पर अपमानजनक टिप्पणी (Amitabh Bachchan on disrespectfull comments) भी की. लेकिन एक्टर ने उन टिप्पणियों को जवाब भी काफी शालीनता से दिया. एक यूजर ने लिखा, "अबे बुड्ढे दोपहर हो गई है. जिसके जवाब में अमिताभ ने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी उम्र लंबी हो, लेकिन कोई आपको 'बुड्ढा' कहकर आपका अपमान न करे." हद तो तब हो गई, जब एक यूजर ने हिंदी शब्दों 'महानायक' और 'नालायक' को मिलाकर महानायक कह डाला. उस यूजर ने लिखा, "ये कौन सी प्रात:काल है, महानालयक जी." इस कमेंट का भी अमिताभ ने बखूबी जवाब दिया कि "मैं पूरी रात काम कर रहा था, इसलिए देर से उठा, लायक जी." इस तरह के कई कमेंट्स उनकी पोस्ट पर किए गए. जिसका जवाब अमिताभ बच्चन ने इसी तरह शालीनता से दिया.
खैर, बात की जाए अमिताभ (Amitabh Bachchan upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'द इंटर्न', 'प्रोजेक्ट के', 'ऊंचाई', 'ज्वेल ऑफ इंडिया', 'गुड बाय', 'ब्रह्मास्त्र' का नाम शामिल है. दर्शकों को महानायक की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वे आए दिन अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं.
Amitabh Bachchan को नहीं मिल रही इज्जत! लोगों ने दी 'महानालायक' और 'बुड्ढे' की उपमा
इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ-न-कुछ शेयर करते रहते हैं. लेकिन उनके एक हालिया पोस्ट पर बवाल मच गया. जिसको लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ा. जिसके बाद अब उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे डाला है.
इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ-न-कुछ शेयर करते रहते हैं. लेकिन उनके एक हालिया पोस्ट पर बवाल मच गया. जिसको लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ा. जिसके बाद अब उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे डाला है.
अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब( Photo Credit : Social Media)
इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने जाते ही हैं. लेकिन इसके साथ ही एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. जहां वो आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ-न-कुछ शेयर करते रहते हैं. बिग बी को अपनी इन पोस्ट पर अक्सर फैंस की तरफ से सराहना मिलती है. जबकि कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल (Amitabh Bachchan gets trolled) भी कर देते हैं. इस बीच हाल ही में बिग बी ट्रोलर्स पर (Amitabh Bachchan reacts to trollers) भड़क उठे हैं. साथ ही उन्होंने इन सोशल मीडिया नेटिजन्स को करारा जवाब दे डाला है. जिससे उनकी बोलती बंद हो गई होगी. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
दरअसल, अमिताभ (Amitabh Bachchan latest post) ने बीते दिन सुबह करीब 11:30 बजे फेसबुक अकाउंट पर अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया. जहां उनके फैंस ने भी उन्हें विश किया. जबकि एक यूजर ने पूछा, "क्या आपको नहीं लगता कि आपने बहुत जल्दी सुप्रभात की कामना की है?" जिस पर एक्टर ने जवाब दिया, "मैं ताने के लिए आभारी हूं. लेकिन मैं देर रात काम कर रहा था, आज सुबह शूटिंग पूरी हो गई. मुझे जागने में देर हो गई, इसलिए मैंने उठने पर शुभकामनाएं भेजीं. अगर इससे आपको दुख हुआ तो मैं माफी मांगता हूं."
यही नहीं कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन पर अपमानजनक टिप्पणी (Amitabh Bachchan on disrespectfull comments) भी की. लेकिन एक्टर ने उन टिप्पणियों को जवाब भी काफी शालीनता से दिया. एक यूजर ने लिखा, "अबे बुड्ढे दोपहर हो गई है. जिसके जवाब में अमिताभ ने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी उम्र लंबी हो, लेकिन कोई आपको 'बुड्ढा' कहकर आपका अपमान न करे." हद तो तब हो गई, जब एक यूजर ने हिंदी शब्दों 'महानायक' और 'नालायक' को मिलाकर महानायक कह डाला. उस यूजर ने लिखा, "ये कौन सी प्रात:काल है, महानालयक जी." इस कमेंट का भी अमिताभ ने बखूबी जवाब दिया कि "मैं पूरी रात काम कर रहा था, इसलिए देर से उठा, लायक जी." इस तरह के कई कमेंट्स उनकी पोस्ट पर किए गए. जिसका जवाब अमिताभ बच्चन ने इसी तरह शालीनता से दिया.
खैर, बात की जाए अमिताभ (Amitabh Bachchan upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'द इंटर्न', 'प्रोजेक्ट के', 'ऊंचाई', 'ज्वेल ऑफ इंडिया', 'गुड बाय', 'ब्रह्मास्त्र' का नाम शामिल है. दर्शकों को महानायक की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वे आए दिन अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं.