तबीयत खराब होने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'चलो इसी बहाने, अपनों का पता तो चला...'

अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने भी दिल्ली में मंगलवार को मीडिया को अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी।

अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने भी दिल्ली में मंगलवार को मीडिया को अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
तबीयत खराब होने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'चलो इसी बहाने, अपनों का पता तो चला...'

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फैंस को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए काव्यात्मक अंदाज में अपने स्वास्थ्य का हाल बयां किया।

Advertisment

अमिताभ की तबियत खराब होने पर चिकित्सकों की टीम जोधपुर पहुंची थी, जहां वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ कष्ट बढ़ा, चिकित्सक को चिकित्सा के लिए बुलाना पड़ा, इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल, चलो इसी बहाने अपनों को पता चला।'

ये भी पढ़ें: आदित्य ने घायलों के इलाज का उठाया खर्चा, हादसे के बाद मांगी माफ़ी

मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे अमिताभ ने फरवरी में भी काव्यात्मक अंदाज में ही अपने फैंस से अपने स्वास्थ्य का हाल साझा किया था।

अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने भी दिल्ली में मंगलवार को मीडिया को अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी।

वहीं, मंगलवार को ही खुद अमिताभ ने भी अपने ब्लॉग पर बताया था कि वह चिकित्सकों के एक दल से घिरने जा रहे हैं जो उन्हें फिर से ठीक कर देंगे।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में यूं दिखें आकर्षक, फैशनेबल

Source : IANS

Amitabh Bachchan
Advertisment