हाथों में सूटकेस और सूट-बूट पहनकर किससे 'बदला' लेने निकले हैं अमिताभ बच्चन?

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता के बाद अमिताभ बच्चन बहुत जल्द 'बदला' लेने वाले हैं. अरे जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं, दरअसल वह अपनी अपकमिंग मूवी 'बदला' के जरिए फिर से चर्चा में हैं.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता के बाद अमिताभ बच्चन बहुत जल्द 'बदला' लेने वाले हैं. अरे जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं, दरअसल वह अपनी अपकमिंग मूवी 'बदला' के जरिए फिर से चर्चा में हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
हाथों में सूटकेस और सूट-बूट पहनकर किससे 'बदला' लेने निकले हैं अमिताभ बच्चन?

'बदला' में अमिताभ बच्चन (फोटो: Twitter)

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बहुत जल्द 'बदला' लेने वाले हैं. अरे जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं, दरअसल वह अपनी अपकमिंग मूवी 'बदला' (Badla) के जरिए फिर से चर्चा में हैं. इस मूवी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

Advertisment

'बदला' के निर्देशक सुजॉय घोष ने ट्विटर पर फिल्म में बिग बी का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '8 मार्च'. फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फिल्म 8 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें: Simmba Box Office Collection Day 18: रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका को दी मात, तोड़ दिया शाहरुख खान का रिकॉर्ड

इस फोटो में अमिताभ बच्चन की शक्ल नहीं दिख रही हैं, लेकिन वह हाथों में सूटकेस लेकर सूट-बूट में कहीं जा रहे हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं.

इसके पहले अमिताभ और तापसी 'पिंक' फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Sujoy Ghosh badla first look Amitabh Bachchan
Advertisment