/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/15/badla-79.jpg)
'बदला' में अमिताभ बच्चन (फोटो: Twitter)
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बहुत जल्द 'बदला' लेने वाले हैं. अरे जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं, दरअसल वह अपनी अपकमिंग मूवी 'बदला' (Badla) के जरिए फिर से चर्चा में हैं. इस मूवी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
'बदला' के निर्देशक सुजॉय घोष ने ट्विटर पर फिल्म में बिग बी का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '8 मार्च'. फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फिल्म 8 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: Simmba Box Office Collection Day 18: रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका को दी मात, तोड़ दिया शाहरुख खान का रिकॉर्ड
इस फोटो में अमिताभ बच्चन की शक्ल नहीं दिख रही हैं, लेकिन वह हाथों में सूटकेस लेकर सूट-बूट में कहीं जा रहे हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं.
8th march pic.twitter.com/pKOnyYqdZg
— sujoy ghosh (@sujoy_g) January 14, 2019
इसके पहले अमिताभ और तापसी 'पिंक' फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं.
Source : News Nation Bureau