/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/13/77-amitabh.jpg)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भारी-भरकम पोशाक पहनने के कारण दर्द से जूझना पड़ रहा है।
75 साल के अमिताभ ने मंगलवार तड़के एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं कल सुबह से अपने शरीर को डॉक्टरों की टीम के घेरे में रखूंगा, जो मुझे फिर से स्वस्थ्य करेंगे।'
उनकी पत्नी जया बच्चन ने दिल्ली में संसद के बाहर मीडिया को बताया, 'अमित जी ठीक हैं। उनकी पीठ और गर्दन में दर्द है। पोशाक बहुत भारी हैं, इसलिए दर्द हुआ। बाकी सब ठीक है।'
ये भी पढ़ें: 54 साल बाद फिर बनेगी मनोज कुमार की फिल्म 'वो कौन थी'!
वहीं इलाहाबाद में बिग बी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके फैंस ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#Allahabad: Fans of Amitabh Bachchan perform prayers for his good health. pic.twitter.com/VaROHMdL0d
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2018
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राजे कांचीपुरम और आंध्र के दौरे पर हैं। उनके कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जोधपुर प्रशासन को अमिताभ को सभी सहयोग देने के लिए कहा है।
बिग बी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए मेहरानगढ़ किले में शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 2018 में दीवाली पर रिलीज होगी।
वरिष्ठ अभिनेता कई घंटों तक फिल्म की शूटिंग कर रह हैं और शूट के लिए देर रात तक रुक रहे हैं।
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'यह थोड़ा मुश्किल हो गया। लेकिन बिना कुछ किए कब कुछ हासिल हुआ है। यहां संघर्ष, निराशा, दर्द, पसीना और आंसू हैं। इसके बाद सभी की उम्मीदें पूरी होती हैं। कभी कभार होता है,अधितकतर समय नहीं।'
उन्होंने कहा, 'अभी सुबह के पांच बजे हैं। काम के लिए कल रात के बाद यह सुबह हुई। कुछ लोगों को जीने के लिए काम करने की, कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है।'
(IANS इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: घर-ऑफिस में गुड लक के लिए क्यों रखते हैं लाफिंग बुद्धा?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us