/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/13/26-DYJbv-nW0AAzSPt.jpg)
जोधपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन बीमार पड़ गए। जानकारी के मुताबिक मुंबई से डॉक्टर्स की एक टीम प्राइवेट जेट से जोधपुर रवाना हो गई है।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ कल रात तक ठीक थे।
जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के चलते अमिताभ पिछले दस दिनों से लगातार देर रात तक काम कर रहे हैं। वहीं जोधपुर के बदलते मौसम के अनुसार ढलने में शरीर को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अमिताभ बच्चन ने तड़के 4.51 पर शूटिंग से होटल लौट ट्वीट किया बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता...जबकि पूरा जोधपुर शहर सो रहा है। पांच बजे अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा कि सभी को मेहनत करनी पड़ती है।
T 2741 - 4:51 AM .. and just back from work .. ! बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
the city Jodhpur sleeps .. and so shall I in a while after connecting with the well wishers .. love🙏🙏🙂🌹🌹 pic.twitter.com/2bsjzkLp3U— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2018
अपने ब्लॉग में दी थी जानकारी
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था,'मैं कल सुबह से अपने शरीर को डॉक्टरों की टीम के घेरे में रखूंगा जो मुझे फिर से स्वस्थ्य करेंगे। मैं आराम करूंगा।'
उन्होंने कहा, 'अभी सुबह के पांच बजे हैं। काम के लिए कल रात के बाद यह सुबह हुई। कुछ लोगों को जीने के लिए काम करने की, कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है।'
पिछले महीने भी अमिताभ को गेस्ट्रोइन्टेस्टाइनल समस्या के कारण लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अमिताभ का इलाज मशहूर गेस्ट्रोइन्टेस्टाइनलॉजिस्ट जयंत बार्वे कर रहे हैं।
फिलहाल अमिताभ जोधपुर के होटल में अपने कमरे में हैं। मीडिया को वहां जाने की अनुमति नहीं है। मेहरानगढ़ के किले पर शूटिंग के लिए फिल्म के अन्य स्टार कास्ट आमिर खान और क्रू मेंबर वहां पहले से ही मौजूद है।
इस फिल्म में अमिताभ और आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्माण विजय कृष्ण अचार्य कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 102 Not Out: 27 साल बाद नज़र आएगी बिग बी और ऋषि कपूर की जोड़ी, रिलीज हुआ टीज़र
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us