Advertisment

Amitabh Bachchan पर छाई जवानी, ट्राई किया Tiger Shroff का स्टंट

बॉलीवुड में ऐंग्री यंग मेन के तौर पर मशहूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस उम्र में भी बिल्कुल फिट हैं. उनकी फिटनेस का नमूना अक्सर देखने को मिलता है. वहीं, इस बार बिग बी ने टाइगर श्रॉफ की किक को कॉपी किया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
hero

अमिताभ बच्चन ने मारी टाइगर श्रॉफ जैसी किक( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड में ऐंग्री यंग मेन के तौर पर पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर कुछ-न-कुछ ऐसा कर देते हैं. जिसके चलते चर्चा में आ ही जाते हैं. एक्टर उम्र के इस पड़ाव पर भी फिट हैं और फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. एक्टर आज भी दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में बनाते रहते हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो टाइगर श्रॉफ जैसा स्टंट करते दिख (Amitabh Bachchan copied Tiger Shroff flexible kick) रहे हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ये तस्वीर खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Amitabh Bachchan latest photo) से शेयर की है. पोस्ट में एक कोलाज देखा जा सकता है. जिसमें स्टंट के दौरान प्रोसेस को दिखाया गया है. इस दौरान बिग बी बिल्कुल टाइगर की तरह किक करते नज़र आ रहे हैं. वहीं, एक तस्वीर में बोमन ईरानी भी उनके साथ दिख रहे हैं. तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमिताभ बच्चन ने ये स्टंट हुमायूं टॉम्ब पर कर रहे हैं. एक्टर ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, '...टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को उनकी फ्लेक्सिबल किक क्षमता के जरिए ढेर सारे लाइक पाते देखकर मैंने सोचा कि मैं भी थोड़े लाइक पाने की उम्मीद में ऐसा करने की कोशिश करूंगा.'

अमिताभ (Fans reaction on Amitabh Bachchan photo) की इस तस्वीर पर कुछ ही समय में लाखों लाइक्स आ गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर कमेंट्स की बारिश कर डाली है. बिग बी को इस उम्र में ऐसा स्टंट करते देख जहां कुछ लोगों ने उनकी फिटनेस की तारीफ की है. साथ ही एक्टर को पीढ़ी-दर-पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया है. इसके अलावा कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इस तरह के स्टंट करने से पहले अमित जी को अपनी उम्र का भी ख्याल कर लेना चाहिए. 

खैर, अगर बात करें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'द इंटर्न', 'प्रोजेक्ट के', 'ऊंचाई', 'रनवे 34', 'ज्वेल ऑफ इंडिया', 'गुडबाय', 'ब्रह्मास्त्र', 'तेरा यार हूं मैं', 'गणपथ पार्ट 1' का नाम शामिल है. दर्शकों को बिग बी की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते नज़र आते हैं. 

Amitabh Bachchan posts Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan instagram pics Tiger Shroff Amitabh Bachchan pics
Advertisment
Advertisment
Advertisment