बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सितारों से लेकर फैंस तक को इस खबर से झटका लगा है।
श्रीदेवी की मौत से पहले बिग के ट्वीट ने किसी अनहोनी का अंदेशा जताया था। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है। बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, लिखा, 'वापस आ जाओ, वापस आ जाओ, बस वापस आ जाओ.. टू लव।'
और पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी की शव यात्रा शुरू, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
72 घंटे के लंबे इंतजार के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लोखंडवाला स्थित उनके घर 'ग्रीन एकर्स' मंगलवार की रात पहुंचा।
बिग और श्रीदेवी 'खुदा गवाह' में एकसाथ काम कर चुके है। 8 मई 1992 को रिलीज हुई फिल्म 'खुदा गवाह' में श्रीदेवी ने बेनजीर का किरदार निभाया था, जबकि अमिताभ बच्चन 'बादशाह खान' की भूमिका में थे।
इसके आलावा दोनों सुपरस्टार्स 'इंक़लाब' और 1986 में आई 'आख़री रास्ता' में नज़र आ चुके है। श्रीदेवी तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी सिनेमा में काम किया है।
अपने अभिनय से इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज़ करने वालीं एक्ट्रेस श्रीदेवी कपूर का दुबई में निधन हो गया। इस दुखद समाचार से पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है'
और पढ़ें: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लोखंडवाला स्थित उनके घर पहुंचा
Source : News Nation Bureau