/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/02/amitabhbachchantweet-34.jpg)
अमिताभ बच्चन ने इरफान खान और ऋषि कपूर के लिए किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
देश के 2 चहेते बॉलीवुड सितारे इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन से पूरा देश दुखी है. सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से लोगों के साथ गम को बांट रहे हैं. कोई इन दिग्गजों से जुड़ी पुरानी यादे शेयर कर रहा है तो कोई अपने शब्दों से श्रद्धांजलि दे रहा है. ऐसा ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ ने इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के लिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया है.
यह भी पढ़ें: पानी पूरी का मजा लेते नजर आए इरफान खान, बेटे बाबिल ने शेयर किया Video
T 3518 - The death of an elder celebrity vs death of a younger .. the grief of the latter more intense than that of the former .. why ..?
Because you lament the loss of opportunity in the latter .. the
unrealised possibilities pic.twitter.com/IoaJxeYOiQ— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इस ट्वीट के साथ दोनों की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने इस ट्वीट में ज्यादा उम्र के सेलिब्रिटी के निधन और कम उम्र के सेलिब्रिटी के निधन के दुख का अंतर बताया है. उनका कहना है कि कम उम्र के सेलिब्रिटी का निधन ज्यादा दुखदायी है क्योंकि आप उन संभावनाओं पर विलाप कर रहे होते हैं जो उस कम उम्र के सेलेब्रिटी में थीं वो संभावनाएं जो अब कभी वास्तविकता का रूप नहीं ले पाएंगी.
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर ने बीमारी को हावी नहीं होने दिया, यादें शेयर कर भावुक हो रहे घरवाले
अल विदा https://t.co/FVsjdn8l2M
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
इससे पहले भी अमिताभ के ट्वीट सुर्खियों में थे. अपने एक पोस्ट में अमिताभ ने ऋषि कपूर से जुड़ी यादों को शेयर किया था. इस पोस्ट में अमिताभ ने यह भी बताया था कि वो कभी ऋषि कपूर ने मिलने अस्पताल क्यों नहीं गए. इस पोस्ट में अमिताभ ने लिखा था कि जीवन का जश्न ऋषि कपूर को अपने पिता से विरासत में मिला था. मैं उनसे कभी भी हॉस्पिटल में मिलने नहीं गया. मैं कभी भी उनके भोले चेहरे पर परेशानी नहीं देखना चाहता था. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि ऋषि अपने चेहरे पर एक मुस्कान लेकर ही गए होंगे.
बता दें कि ऋषि कपूर और इरफान खान कैंसर से पिछले करीब दो साल से पीड़ित थे. ऋषि को 29 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.
Source : News Nation Bureau