/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/01/amitabhbachchan1-41.jpg)
अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के लिए लिखा ब्लॉग( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) कल 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. बॉलीवुड के 'चिंटू' ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके साथ ही सेलेब्स ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से जुड़ी यादों को भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से जुड़े कई राज खोले.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'उन्हें उनके घर देवनार कॉटेज, चेंबूर में देखा था. एक युवा ऊर्जावान, चुलबुली, अपनी आंखों में शरारत लिए हुए… चिंटू, उन दुर्लभ क्षणों के दौरान जब मुझे राज जी के घर पर एक शाम के लिए निमंत्रित किया गया था. इसके बाद भी मैंने उन्हें कई बार आरके स्टूडियो में देखा जब वह बॉबी के लिए एक एक्टर के तौर पर तैयार हो रहे थे. एक उत्साहित नौजवान, जो हर समय अपने रास्ते में आने वाली चीजों को सीखने के लिए तैयार रहता था. वे बहुत ही कॉन्फिडेंट होकर चलते थे. ऋषि का स्टाइल बिल्कुल उनके महान दादा पृथ्वी राज जैसा था.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया फिल्म 'Master' का जादू, Twitter Trending बना #VijayTheFaceOfKollywood
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'उनकी चाल को देखकर मैंने उनकी पहली फिल्म को नॉटिस किया था. इसे मैंने कभी कहीं और नहीं पाया. हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जब भी वह अपनी पंक्तियां बोलते, आप उसके हर शब्द पर भरोसा कर लेते. इसका कोई विकल्प नहीं था. उनकी वास्तविकता सवाल से परे थी. और ऐसा कोई दूसरा नहीं था जो बिल्कुल उन्हीं की तरह गानों पर लिपसिंक कर सके. सेट पर उनका चंचल रवैया जबरदस्त था. यहां तक कि गंभीर दृश्यों में भी वह हास्य से जुड़ी चीजें ढूंढ लेते थे. केवल फिल्म के सेट पर ही नहीं, किसी फॉर्मल मीटिंग में भी वह एक रोशनी ढूंढ लेते थे और स्थिति को हल्का कर देते थे.'
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने आखिर क्यों मांगी ऋषि कपूर से माफी!, जानें पूरा मामला
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे बताया कि वो ऋषि से मिलने कभी अस्पताल क्यों नहीं गए. पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'अपने इलाज के समय भी उन्होंने कभी भी अपनी स्थिति पर अफसोस नहीं जताया. जीवन का जश्न ऋषि को अपने पिता से विरासत में मिला था. मैं उनसे कभी भी हॉस्पिटल में मिलने नहीं गया. मैं कभी भी उनके भोले चेहरे पर परेशानी नहीं देखना चाहता था. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि वह अपने चेहरे पर एक मुस्कान लेकर ही गए होंगे.' बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ही सबसे पहले अपने ट्वीट के जरिए ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी थी.
Source : News Nation Bureau