/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/25/amitabh-bachchan-ms-marvel-93.jpg)
मिस मार्वल (Ms Marvel) में प्ले हुआ बिग बी का सॉन्ग( Photo Credit : Social Media)
डिज़्नी+हॉटस्टार मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स सीरीज़ मिस मार्वल (Ms Marvel) रिलीज हो चुका है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सीरीज के एपिसोड 3 में लीड एक्ट्रेस कमाला खान (Kamala Khan) के भाई की शादी को दिखाया गया है. इस दौरान दोस्त और परिवारवाले अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' (Amitabh Bachchan Don song in Ms Marvel) के सॉन्ग पर परफॉर्म करते दिखाई पड़ते हैं. इसकी क्लिप्स इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं. जिन पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया. जिस पर खुद अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई किया है. जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
wow .. https://t.co/YOIQiXEShs
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 24, 2022
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आज दोपहर मैं काम कर रहा था और मुझे लगा जैसे मैंने डॉन का सॉन्ग 'ये मेरा दिल' सुना, एक मिनट के लिए ऐसा लगा, जैसे मैं शायद सपना देख रहा हूं. लेकिन जब गाने की आवाज फिर से आई तो मैंने देखा कि मेरी 6 साल की बच्ची मिस मार्वल देख रही है, जिसके एपिसोड 3 में ये सॉन्ग था” जिसके बाद उस यूजर ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा कि वो हर जगह हैं. इस ट्वीट को खुद बिग बी ने देखा और शेयर करते हुए लिखा, 'वॉव'
It's wedding season! 💃 Check out this clip from a brand new episode of #MsMarvel, an Original series from Marvel Studios, streaming tomorrow on @DisneyPlus. pic.twitter.com/OTdnIAigFT
— Marvel Studios (@MarvelStudios) June 21, 2022
इसके अलावा सीक्वेंस में फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का गाना 'जूते दो पैसे लो' और 'दिल बोले हड़िप्पा' का टाइटल ट्रैक भी प्ले होते दिख रहा है. जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब सीरीज में मुस्लिम सुपरहीरो बनीं हैं. कमाला खान उर्फ मिस मार्वल (Kamala Khan Ms Marvel) के किरदार को इमान वेल्लानी ने निभाया है, जो एक पाकिस्तानी-अमेरिकी है. वहीं, इस सीरीज से एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar hollywood debut) ने भी अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इनके अलावा सीरीज में कई कलाकार बॉलीवुड और पाकिस्तान के हैं.