
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर फॉलो करने वाले फॉलोअर्स की संख्या 2.70 करोड़ पहुंच गई है। अभिनेता ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
अमिताभ ने ट्वीट किया, 'ट्विटर पर 2.70 करोड़ फॉलोअर्स! 2.70 करोड़! मैं वास्तव में खुशकिस्मत और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
T 2437 - It is 27 million followers on Twitter !! 27 MILLION !! i am indeed honoured and blessed !! pic.twitter.com/IPcVD4rNtk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 27, 2017
अमिताभ (74) अन्य कलाकारों जैसे शाहरुख खान (2.51 करोड़), सलमान खान (2.3 करोड़), आमिर खान (2.09 करोड़), प्रियंका चोपड़ा (1.74 करोड़) और दीपिका पादुकोण (1.85 करोड़) से आगे हैं।
ये भी पढ़ें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दो दिन में कमाए 17 करोड़
पीएम मोदी से पीछे हैं अमिताभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमिताभ पीछे हैं। मोदी के 3.02 करोड़ फॉलोअर्स हैं। अमिताभ ने राजनीति पर आधारित अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सरकार-3' में सुभाष नागरे का किरदार निभाया था।
इन फिल्मों में बिजी हैं बिग बी
अभिनेता फिलहाल फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आमिर खान और फातिमा सना शेख भी हैं। इसके अलावा वह ऋषि कपूर के साथ 102 नॉट आउट में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: अगर आप बच्चों के साथ करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान
Source : IANS