/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/10/38-gtr.jpg)
सालों से अपने घर पर हर रविवार को फैंस से मिलते आ रहे महानायक अमिताभ बच्चन इस बार स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मुलाकात नहीं कर पाए। फैंस से मुलाकात की यह परंपरा लगातार कई सालों से चली आ रही है।
74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग (एसआर बच्चन) को भी अपडेट किया। इसमें उन्होंने लिखा है, 'विस्तारित परिवार की ओर से की गईं दुआएं चमत्कारिक रूप से काम करती हुई दिखाई दे रही हैं। मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं।'
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'माफी..आप सभी जलसा आए और मैं आपसे नहीं मिल सका..अस्वस्थ हूं। जल्दी ही मिलेंगे। सभी को प्यार।'
T 2489 - APOLOGIES .. !! You all came to Jalsa, and I could not meet you .. unwell !! Will make up soon .. love you all ! pic.twitter.com/P3oiH8AeDW
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 9, 2017
T 2489 - My apologies also to the Sunday well wishers, for not being able to come to the gate for meet .. health issues ..! pic.twitter.com/7L3VlWs8Pe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 9, 2017
अभिनेता अमिताभ बच्चन को पिछले हफ्ते तेज बुखार के कारण एक बुक रिलीज के कार्यक्रम में भी नहीं जा सके थे। उन्हें पेट में संक्रमण, गर्दन और कंधों में दर्द की शिकायत थी।
हाल ही में 64वें राष्ट्रीय सिने पुरस्कारों की घोषणा की गई। इनमें सोशल मुद्दों पर बनी अमिताभ बच्चन स्टाटर फिल्म 'पिंक' को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला।वही फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने फिल्म की सफलता का श्रेय महानायक अमिताभ बच्चन को दिया।
और पढ़ें: बाहुबली द बिगनिंग ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 2 करोड़ रुपये, दर्शकों को लुभाने में हुई नाकामयाब
Source : IANS