अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा ने पापा Big B के बॉलीवुड में 50 साल पूरे होने का यूं मनाया जश्न
अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को हिंदी फिल्मोद्योग में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने मेगास्टार की 'योग्यता और प्रतिभा' का जश्न मनाया.
अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को हिंदी फिल्मोद्योग में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने मेगास्टार की 'योग्यता और प्रतिभा' का जश्न मनाया. अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ के बॉलीवुड में शानदार 50 साल पूरे होने पर एक पोस्ट लिखा. फिल्म 'युवा' के अभिनेता ने स्वेटशर्ट पहने हुए अपनी तस्वीर भी साझा की, जिसपर अमिताभ की तस्वीर छपी हुई नजर आ रही है.
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'आइकन. वह मेरे लिए बहुत कुछ हैं. मेरे पिता, सबसे अच्छे दोस्त, मार्गदर्शक, सर्वश्रेष्ठ आलोचक, सबसे बड़े समर्थक, आदर्श, हीरो. 50 साल पहले आज के ही दिन उन्होंने फिल्मों में अपना सफर शुरू किया था. मुझे यकीन है कि आज भी अपने काम के प्रति उनका जुनून और प्यार वैसा ही है, जैसा पहले दिन था.'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने सबसे अच्छी बात आज मुझे यह सिखाई..जब मैं सुबह उनके पास अभिनय के क्षेत्र में अपने 50 साल पूरे होने की बधाई देने गया और उन्हें यह बताने के लिए कि मैं काम पर जा रहा हूं. मैंने उनसे पूछा कि वह कहां जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, काम पर.'
अमिताभ ने फरवरी 1969 में अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी.