शशि कपूर के निधन पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, ब्लॉग पर लिखी 'अपने बबुआ' बनने की कहानी

75 साल के बिग बी ने लिखा कि कैसे हर मुलाकात में वह शशि कपूर के करीब आते गए। उनकी दोस्ती और गहरी होती गई।

75 साल के बिग बी ने लिखा कि कैसे हर मुलाकात में वह शशि कपूर के करीब आते गए। उनकी दोस्ती और गहरी होती गई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शशि कपूर के निधन पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, ब्लॉग पर लिखी 'अपने बबुआ' बनने की कहानी

अमिताभ बच्चन और शशि कपूर (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने 4 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शशि ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने करीब 12 फिल्में की। दोनों ने फिल्मों के साथ-साथ असल जिंदगी में भी दोस्ती की मिसाल पेश की।

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने एक भावुक कर देने वाला ब्लॉग लिखकर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी। बिग बी ने लिखा कि उन्होंने अपना दोस्त और भाई खो दिया। उन्होंने ब्लॉग का कैप्शन लिखा, 'आपके बबुआ की तरफ से शशि जी'। बता दें कि शशि साहब उन्हें प्यार से 'बबुआ' कहकर बुलाते थे। 

ये भी पढ़ें: इन गानों के जरिए हमेशा दिलों पर राज करेंगे शशि कपूर

बिग बी ने रूमी जाफरी के शेर से इसकी शुरुआत की। उन्होंने लिखा, 'हम ज़िंदगी को अपनी कहां तक सम्भालते, इस क़ीमती किताब का काग़ज़ ख़राब था..।'

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में बताया कि वह किस कदर शशि कपूर से प्रभावित थे। वह उनका अंदाज और स्टाइल कॉपी करते थे। शशि कपूर के घुंघराले बाल, जो उनके माथे और कान के पास बेतरतीबी से बिखरे रहते थे, उन्हें वह बेहद पसंद थे। 

बिग बी ने लिखा, 'कैसे किसी नए शख्स से मिलते वक्त वह जिंदादिली से हाथ आगे बढ़ाते थे। उनकी मुस्कान आंखों की चमक की प्रशंसा करती थी। हर कोई उन्हें जानता था। जब वह बात करते थे तो उनकी आवाज में एक शरारत, सज्जनता और कोमलता होती थी।'

ये भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का आज 12 बजे होगा अंतिम संस्कार

75 साल के बिग बी ने आगे लिखा कि कैसे हर मुलाकात में वह शशि कपूर और उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। जब शशि तबीयत नासाज होने की वजह से इसके पहले अस्पताल में थे, तब वह उनसे मिलने गए थे। अमिताभ ने लिखा, 'मैं दोबारा उनसे मिलने अस्पताल नहीं गया.. मैं उन्हें उस हालत में नहीं देख सकता था। जब आज मुझे पता चला कि मेरा प्यारा दोस्त इस दुनिया को अलविदा कह चुका है, तब भी मैं उनसे मिलने अस्पताल नहीं गया।'

शशि कपूर के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लेखक रुमी जाफरी ने मुझे यह शेर भेजा, जो ऊपर लिखा है। उन्होंने आगे लिखा, 'वह मुझे प्यार से 'बबुआ' कहते थे.. आज उनके साथ-साथ मेरे और उनकी जिंदगी के कई पन्ने अधूरे ही चले गए।'

यहां पढ़ें अमिताभ बच्चन का पूरा ब्लॉग...

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Shashi Kapoor
      
Advertisment