Advertisment

जब अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना के मुंह पर फेंका कांच का ग्लास और उन्हें जाना पड़ा था अस्पताल

1978 में आई फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' में अमिताभ विनोद खन्ना पर एक कांच का ग्लास फेंकते हैं। असल में वो कांच का ग्लास सच में विनोद खन्ना को लग गया था, जिसके चलते उनकी ठोड़ी बहुत ज्यादा कट गई थी और उस पर 6 टांके आए थे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जब अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना के मुंह पर फेंका कांच का ग्लास और उन्हें जाना पड़ा था अस्पताल

जब अमिताभ ने विनोद खन्ना के मुंह पर फेंका कांच का ग्लास!

Advertisment

70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्‍चन और विनोद खन्ना के अभिनय का हर कोई कायल था। दोनों की एक समान कद काठी और एक्शन हीरो के अंदाज से कोई भी अछूता नहीं था। निर्माता और निर्देशकों में भी दोनों को अपनी फिल्मों में लेने की होड़ सी लगी रहती थी।

लेकिन आप ये जानकार शॉक रह जाएंगे कि अमिताभ ने विनोद खन्ना पर कांच का ग्लास उठाकर फेंका था, जिससे उन्हें 6 टांके आए थे। लेकिन ऐसा उन्होंने जानबूझ कर नहीं किया था।

बता दें 1978 में आई फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' में अमिताभ विनोद खन्ना पर एक कांच का ग्लास फेंकते हैं। असल में वो कांच का ग्लास सच में विनोद खन्ना को लग गया था, जिसके चलते उनकी ठोड़ी बहुत ज्यादा कट गई थी और उस पर 6 टांके आए थे।

और पढ़ें: बाहुबली 2 मूवी रिव्यू: प्रभास और अनुष्का शेट्टी की शानदार लव स्टोरी- कटप्पा, बाहुबली ने दिए सभी सवालों के जवाब

बता दें अमिताभ बच्‍चन ने ब्‍लॉग में उनके प्रति अपना प्‍यार, अपनी इज्‍जत और दिवानापन, सब एक साथ जाहिर किया है।अमिताभ ने यह भी बताया कि कैसे उस समय मुंबई के इकलौते नाइटक्‍लब में, जिसमें विनोद खन्‍ना सदस्‍य थे, विनोद खन्‍ना ने अमिताभ की एंट्री करायी।

अमिताभ ने अपने ब्‍लॉग में कहा है कि उन्होंने और विनोद खन्‍ना ने लगभग एक ही समय में अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया और एक साथ कई सुपरहिट फिल्‍में दी हैं।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' के ये बेस्ट 8 डायलॉग्स आपको प्रभाष, अनुष्का और राजामौली को बना देंगे दीवाना

आंखे फिल्म के अभिनेता ने लिखा, 'मैंने सबसे पहले उन्‍हें बांद्रा स्थित सुनील दत्‍त के ऑफिस अजंता आर्ट्स में अंदर जाते हुए देखा, जहां मैं भी अपने लिए काम मांगने की उम्‍मीद से गया था।

उनका शरीर काफी गठीला था, उनकी चाल की अनूठी अदा और उन्‍होंने एक खूबसूरत मुस्‍कान के साथ मेरी तरफ देखा। वह अजंता आर्ट्स में अपनी फिल्‍म 'मन का मीत' पर काम कर रहे थे और मैं एक रोल पाने के लिए संघर्ष कर रहा था, कोई भी, कैसा भी कहीं भी...'

और पढ़ें: BookMyShow पर 'बाहुबली 2' ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, हर एक सेकेंड में बिकीं 12 टिकटें

अमिताभ बच्‍चन ने अपनी और विनोद खन्‍ना की पहली फिल्‍म 'रेश्‍मा और शेरा' के दिनों का भी जिक्र किया है। अमिताभ ने शूटिंग के दौरान के कई अनुभव अपने ब्‍लॉग में लिखे हैं कि कैसे अमिताभ, विनोद खन्‍ना, रंजीत, थापा साहेब, अली राजा साहेब लगभग 7 लोग इस फिल्‍म की शूटिंग के लिए जैसलमेंर के एक ही टैंट में रुके थे और बाद में उन्‍हें अमरीश पुरी ने भी जॉइन किया।

अमिताभ बच्‍चन लिखा, 'वह मुझे उस समय होटल ताज में बने शहर के इकलौते नाइट क्‍लब में ले गए, जहां के वह सदस्‍य थे और मैं दूर-दूर तक इसके बारे में सोच भी नहीं सकता था।

उनकी गीतांजली से शादी जिसे हम सब प्‍यार से गित्‍ली कहते थे, उनके बच्चे राहुल और अक्षय, जो अक्‍सर फिल्‍म 'अमर अकबर एंथनी' की शूटिंग पर आया करते थे।'

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन ब्लॉग: विनोद खन्ना के लिए बिग बी ने लिखीं ये इमोशनल बातें कहा- उनके जैसा कोई नहीं

अमिताभ ने अपने ब्‍लॉग में लिखा, 'वह बड़े स्‍टार थे लेकिन बहुत ही विनम्र और लोगों की मदद करने वाले थे। वह मुझे अपनी नई पीली कार में घुमाने ले गए थे। उन्‍होंने लिखा, 'उदयपुर में एक शूटिंग के दौरान हमें एक होटल में दूर-दूर कमरे मिले। मैंने उन्‍हें आधी रात में फोन कर बुलाया और अपने अकेलेपन के बारे में बताया तो उन्‍होंने मुझे अपने कमरे में बुला लिया। एक नए कलाकार की तरह मैं सोच भी नहीं सकता था कि एक सुपरस्‍टार मेरे साथ इस तरह व्‍यवहार करेगा।'

अमिताभ बच्‍चन और विनोद खन्‍ना ने फिल्‍म 'रेश्‍मा और शेरा' में पहली बार साथ काम किया. इसके अलावा यह जोड़ी फिल्‍म 'हेरा फेरी', 'परवरिश' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं।

इस जोड़ी ने उस दशक की सबसे प्रसिद्ध फिल्‍म 'अमर अकबर एंथनी' में भी साथ काम किया था। विनोद खन्ना को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' में देखा गया था।

अमिताभ बच्‍चन ने अपने फेसबुक पोस्‍ट पर भी एक कविता के माध्‍यम से उन्‍हें अपनी श्रद्धांजति प्रस्‍तुत की।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan vinod khanna
Advertisment
Advertisment
Advertisment