Happy Birthday: अमिताभ बच्चन के 77वें जन्मदिन पर देखें उनकी फिल्मों के बेस्ट डायलॉग

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए उम्र केवल एक संख्या है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Happy Birthday: अमिताभ बच्चन के 77वें जन्मदिन पर देखें उनकी फिल्मों के बेस्ट डायलॉग

अमिताभ बच्चन के फेमस डायलॉग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए उम्र केवल एक संख्या है. पिछले चार दशकों से रुपहले पर्दे पर छाए अमिताभ (Amitabh Bachchan) आज 77 साल के हो गए हैं. शहंशाह के हर जन्मदिन पर कुछ ना कुछ खास होता है. इस खास मौके पर हम आपको उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों के डायलॉग आपको सुनाते हैं...

Advertisment

1. शंहशाह: रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: इन 15 हिट फिल्मों ने बनाया बिग बी को बॉलीवुड का 'शहंशाह'

2. जंजीर: ये तुम्हारे बाप का घर नहीं, पुलिस स्टेशन है, इसलिए सीधी तरह खड़े रहो.

यह भी पढ़ें: Laal Kaptaan की मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने सोशल मीडिया पर की तारीफ

3. दीवार: जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे बाप को चोर कहा था, पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरी मां को गाली देके नौकरी से निकाल दिया था, पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पर ये लिख दिया था...ये.. उसके बाद, उसके बाद मेरे भाई तुम जहां कहोगे मैं वहां साइन कर दूंगा.

यह भी पढ़ें: सफलता के इस मुकाम के बाद भी हैं बिग बी के कुछ अधूरे सपने, जानिए उनके अधूरे ख्वाब

4. नमक हलाल: आई कैन टॉक इंगलिश, आई कैन वॉक इंगलिश.

5. शराबी: मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हो.

6. अग्निपथ: पूरा नाम, विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम-दीनानाथ चौहान, मां का नाम- सुहासिनी चौहान, गांव मंडवा, उमर चालीस साल.

7. डॉन: डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

8. आनंद: आनंद मरा नहीं, आनंद मरते नहीं.

सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी शानदार फिल्मों ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक बना दिया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

amitabh bachchan birthday amitabh bachchan movies birthday special Amitabh Bachchan Famous Dialogues
      
Advertisment