अमिताभ बच्चन के फेमस डायलॉग( Photo Credit : फाइल फोटो)
Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए उम्र केवल एक संख्या है. पिछले चार दशकों से रुपहले पर्दे पर छाए अमिताभ (Amitabh Bachchan) आज 77 साल के हो गए हैं. शहंशाह के हर जन्मदिन पर कुछ ना कुछ खास होता है. इस खास मौके पर हम आपको उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों के डायलॉग आपको सुनाते हैं...
Advertisment
1. शंहशाह: रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है.
3. दीवार: जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे बाप को चोर कहा था, पहले उस आदमी का साइन ले के आओ जिसने मेरी मां को गाली देके नौकरी से निकाल दिया था, पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पर ये लिख दिया था...ये.. उसके बाद, उसके बाद मेरे भाई तुम जहां कहोगे मैं वहां साइन कर दूंगा.