जोधपुर से मुंबई लौटे अमिताभ, फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में हो गए थे बीमार

जोधपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के बाद महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई लौट आए हैं

जोधपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के बाद महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई लौट आए हैं

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जोधपुर से मुंबई लौटे अमिताभ, फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में हो गए थे बीमार

महानायक अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

जोधपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के बाद महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई लौट आए हैं, जहां वह फिल्म का प्रमोशन और अन्य फिल्मों की शूटिंग करेंगे। बिग ने गुरुवार सुबह लगभग 5.50 बजे जोधपुर से ब्लॉग लिखकर इसकी जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने लिखा, 'मिस्टर बी की शूटिंग खत्म होने पर क्रू ने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया। कुछ दिनों बाद दोबारा सेट पर लौटूंगा। उम्मीद है कि यह ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का आखिरी शेड्यूल होगा।'

उन्होंने लिखा, 'इस बीच वह फिल्म '102 नॉट आउट' के प्रचार की तैयारी शुरू करेंगे और 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू करेंगे।'

विजय कृष्णा आचर्य की निर्देशित फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं। इसके कुछ हिस्सों को जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में शूट किया गया है।

और पढ़ें: 'वीरगति' में सलमान संग काम कर चुकी एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार, रवि किशन बने सहारा

Source : IANS

mumbai Amitabh Bachchan JODHPUR Thugs of hindustan
Advertisment