InPics: अमिताभ बच्चन ने बेटी के साथ की ऑटो की सवारी, शेयर किया ये खूबसूरत मैसेज

सदी के महानयक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने एक्टिंग में दुनिया में अपना पहला कदम रखा। 44 साल की श्वेता कल्याण ज्वेलर्स की ऐड में बिग बी के साथ नज़र आएंगी।

सदी के महानयक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने एक्टिंग में दुनिया में अपना पहला कदम रखा। 44 साल की श्वेता कल्याण ज्वेलर्स की ऐड में बिग बी के साथ नज़र आएंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
InPics: अमिताभ बच्चन ने बेटी के साथ की ऑटो की सवारी, शेयर किया ये खूबसूरत मैसेज

बिग बी और उनकी बेटी श्वेता (IANS)

सदी के महानयक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने एक्टिंग में दुनिया में अपना पहला कदम रखा। 44 साल की श्वेता कल्याण ज्वेलर्स की ऐड में बिग बी के साथ नज़र आएंगी।

Advertisment

बिग बी अपनी लाडली बेटी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे। जुलाई में टेलीकास्ट होने जा रहे एड का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।

इस दौरान सेट से कई तस्वीरें सामने आई जिसमे  बाप-बेटी की जोड़ी रील लाइफ पर भी काफी जच रही है। तस्वीरों में अमिताभ एक बुजुर्ग आदमी और श्वेता सलवार-कमीज में सिंपल लुक में नज़र आ रही हैं।

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Shweta Bachchan auto ride
      
Advertisment