New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/04/your-paragraph-text-10-84.jpg)
amitabh bachchan( Photo Credit : file photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
amitabh bachchan( Photo Credit : file photo)
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने मुंबई स्थित आवास के बाहर एकत्र हुए अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.इस साप्ताहिक अनुष्ठान के दौरान, बिग बी अपने बंगले जलसा से बाहर आए और अपने फैंस को बधाई दी, जो उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के जन्मदिन के इस विशेष अवसर पर उनकी एक झलक पाने के लिए सुबह से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया.
नंगे पैर फैंस से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन
इस फैन मीट के दौरान अमिताभ बच्चन ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ लाल शॉल ओढ़ा हुआ था. अभिनेता हमेशा की तरह एर्नजी में थे और अपने फैंस का अभिवादन कर रहे थे. जलसा के दरवाजे बंद होने तक वह कुछ मिनट तक नंगे पैर भी वहीं खड़े रहे. जलसा के बाहर फैंस के साथ अमिताभ बच्चन की रविवार की मुलाकात-ओ-गुलाम किसी रस्म से कम नहीं है.
#WATCH | Maharashtra: Superstar Amitabh Bachchan meets his fans who gathered outside his bungalow, 'Jalsa', in Mumbai. pic.twitter.com/nWsQ0VlFqS
— ANI (@ANI) February 4, 2024
6 जून, 2023 को बिग बी ने इंस्टाग्राम पर अपनी रविवार की मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की और अपने फैंस को नंगे पैर अभिवादन करने का कारण बताया. उन्होंने लिखा कि वे मुझसे पूछते हैं 'कौन नंगे पैर फैंस से मिलने जाता है'? मैं उनसे कहता हूं 'मैं जाता हूं.. आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं. रविवार को मेरे शुभचिंतक मेरे मंदिर हैं'. आपको इससे समस्या है.
अमिताभ बच्चन के काम के मोर्चे पर
बिग बी आखिरी बार नीना गुप्ता की फिल्म अलविदा में नजर आए थे.वह अगली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर कल्कि एडी 2898 में दिखाई देंगे.वह ब्रह्मास्त्र के अगले भाग में भी दिखाई देंगे.वह वेट्टैयन का भी हिस्सा हैं.फिल्म में रजनीकांत, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर भी हैं.बिग बी हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के इंडियन वर्जन का भी हिस्सा हैं. दीपिका पादुकोण फिल्म की निर्माता होने के साथ-साथ इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगी.
Source : News Nation Bureau