/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/25/badla-58.jpg)
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की अपकमिंग मूवी 'बदला' (Badla) का नया पोस्टर सामने आया है। यह काफी अलग पोस्टर है, जिसमें कार के अंदर से बिग बी नजर आ रहे हैं। इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है, जबकि जबकि गौरी खान, सुनीर खेतेरपाल और अक्षय पुरी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
बता दें कि सुजॉय ने 'कहानी' और 'कहानी 2' जैसी सस्पेंस से भरी फिल्में निर्देशित की हैं.
ये भी पढ़ें: Oscar Awards 2019 : Green Book को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां पढ़ें विनर्स की लिस्ट
शाहरुख खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो दिखे, वो सच हो और जो ना दिखे, वो झूठ... ये हर बार जरूरी नहीं.
Jo dikhe woh sach ho aur jo na dikhe woh jhooth, yeh har baar zaroori nahi. #Badla8Marchhttps://t.co/u62f57ksY3@SrBachchan@taapsee@sujoy_g@RedChilliesEnt@iAmAzurepic.twitter.com/BepLEQM8vP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 25, 2019
कुछ दिनों पहले ही #Badla का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह फिल्म सस्पेंस से भरी है। अमिताभ, तापसी के वकील का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू के अलावा अमृता सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं. इसकी ज्यादातर शूटिंग विदेश में हुई है. 'बदला' 8 मार्च 2019 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: ROMA को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा और सिनेमैटोग्राफी के लिए मिला ऑस्कर
अमिताभ और तापसी इससे पहले 'पिंक' फिल्म में साथ काम कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
Source : News Nation Bureau