100 करोड़ी क्लब के पास पहुंची 'बदला', जानिए बिग बी और तापसी की कमाई

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'बदला' को वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी भी काफी ज्यादा मिली है.

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'बदला' को वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी भी काफी ज्यादा मिली है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
100 करोड़ी क्लब के पास पहुंची 'बदला', जानिए बिग बी और तापसी की कमाई

फिल्म बदला

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की फिल्म बदला ने अब तक 75.79 करोड़ की कमाई कर ली है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म बदला ने अपने तीसरे वीक के पहले दिन 2.07 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 2.65 करोड़, तीसरे दिन 2.75 करोड़ कमाए. फिल्म की कुल ग्रास कमाई 89.43 करोड़ कमाए.

Advertisment

सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्याकांड में फंसी हुई है. नैना के वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं. इसके अतिरिकत अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'बदला' को वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी भी काफी ज्यादा मिली है. वैसे ये दूसरी बार है जब तापसी और बिग बी किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं. इससे पहले दोनों पिंक में नजर आए थे.

अगर बिग बी के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे लीड रोल में नजर आएंगे. फिलहाल अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है. 

Amitabh Bachchan badla box office Collection taapsee pannu film badla
      
Advertisment