/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/11/badla-15.jpg)
महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु की फिल्म 'बदला' 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बदला' ने अब तक अपने खाते में कुल 23.20 करोड़ जमा कर लिए हैं. फिल्म बदला ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 5.04 करोड़, दूसरे दिन यानि शनिवार को 8.55 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 9.61 करोड़ कमाए. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि बदला 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
बता दें कि अमिताभ की पिंक (2016) ने अपने पहले दिन 4.32 करोड़ की कमाई की थी और 102 Not Out (2018) ने पहले दिन 3.52 करोड़ लेकिन बदला (5.04 करोड़) ने पहले दिन की कमाई के मामले इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अपनी कमाई में इजाफा करेगी.
#Badla is a success story... Glowing word of mouth converts into footfalls, consolidates its BO status... Metros/multiplexes splendid... Tier-2 cities join the party on Day 2 and 3... Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr, Sun 9.61 cr. Total: ₹ 23.20 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 27.38 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
बता दें कि 'बदला' को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. सुजॉय, कहानी और कहानी 2, अलादीन जैसी फिल्में बना चुके हैं. बदला की शूटिंग मुंबई से लेकर स्कॉटलैंड जैसी जगहों पर हुई है. इस फिल्म में बिग बी ने गाने भी गाए हैं.