/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/12/badlatrailermain2947124716-43.jpg)
'बदला' में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू (फोटो: Twitter)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग मूवी 'बदला' (Badla) का धमाकेदार ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने 'कहानी' और 'कहानी 2' जैसी सस्पेंस वाली फिल्में निर्देशित की हैं.
ट्रेलर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन एक डायलॉग बोलते हैं, 'बदला लेना हमेशा सही नहीं होता और माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता!' इसके बाद शुरु होती है, क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर की कहानी...।
'बदला' फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है. इसमें तापसी पन्नू अपने ब्वॉयफ्रेंड के मर्डर के लिए शक की निगाहों से घिरी हुई हैं, जबकि वकील अमिताभ बच्चन तापसी का केस लड़ रहे हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह आज तक एक भी केस नहीं हारे हैं. पूरे ट्रेलर में सच क्या है और झूठ क्या है, कौन सही और कौन गलत है और कौन किससे 'बदला' ले रहा है, इसे बखूबी तरीके से पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने छेड़ी अमिताभ बच्चन से जंग, ट्वीट में लिखा- मैं बदला लेने आ रहा हूं!
फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू के अलावा अमृता सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं. इसकी ज्यादातर शूटिंग विदेश में हुई है. 'बदला' 8 मार्च 2019 को रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
बता दें कि अमिताभ और तापसी इससे पहले 'पिंक' फिल्म में साथ काम कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
Source : News Nation Bureau