अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की '102 नॉट आउट' की रिलीज डेट आ गई

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर उनके बेटे का किरदार निभा रहे हैं, जो 67 साल का है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की '102 नॉट आउट' की रिलीज डेट आ गई

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)

ये तो आपको पता ही होगा कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर करीब 27 साल बाद एक साथ काम करने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म '102 नॉट आउट' का पहला लुक रिलीज होने के साथ दर्शक मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसकी रिलीज डेट भी आ गई है।

Advertisment

अमिताभ और ऋषि कपूर स्टारर '102 नॉट आउट' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ लीक तो खुद BIG B ने शेयर कर दिया असली लुक

बिग बी के बेटे बनेंगे ऋषि

बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर उनके बेटे का किरदार निभा रहे हैं, जो 67 साल का है।

27 साल पहले साथ किया था काम

दोनों आखिरी बार साल 1991 में फिल्म 'अजूबा' में नजर आए थे। फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला हैं और इसके फर्स्ट लुक की भी काफी तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की 'शेफ' की रिलीज डेट फाइनल, अब अक्टूबर में आएगी फिल्म

वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के लिए माल्टा पहुंच गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वहां की कई तस्वीरें शेयर की। इस फिल्म में पहली बार वह आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को भी नजर आएंगी।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan 102 Not Out
      
Advertisment