20 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ दिखेगी बाहुबली की ये एक्ट्रेस, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एस.जे. सूर्या ने अपने ट्विटर पेज पर अमिताभ का लुक साझा किया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
20 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ दिखेगी बाहुबली की ये एक्ट्रेस, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

अभिनेता अमिताभ बच्चन और राम्या कृष्णन आगामी तमिल फिल्म 'उयन्र्था मनिथन' में एक बार फिर साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म से पहले दोनों ने हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ काम किया था.

Advertisment

तमिल और हिंदी में फिल्म का निर्देशन तमिलवानन ने किया है. इस फिल्म के साथ बिग-बी तमिल फिल्म जगत में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं.

निर्देशक ने बताया, "राम्या मैम अमित जी के साथ दिखाई देंगी. दर्शक दोनों को बेहद ही मजेदार किरदारों में देखने जा रहे हैं. इस तरह के बेहतरीन कैलिबर वाले अभिनेताओं को एक साथ लाना और उनके साथ काम करना वास्तव में रोमांचक है. हम फिलहाल मुंबई में दोनों के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं."

इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एस.जे. सूर्या ने अपने ट्विटर पेज पर अमिताभ का लुक साझा किया था.

सूर्या ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "मेरी जिंदगी का सबसे सुखद लम्हा. धन्यवाद भगवान, मां और पिता मेरा सपना सच करने के लिए, जिसके बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था."

Source : IANS

urarntha manithan Amitabh Bachchan tamil film Ramya Krishnan Ramya krishnan
      
Advertisment