Sye Raa Narasimha Reddy का दूसरा ट्रेलर रिलीज, अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी का दिखा दमदार अंदाज

फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Sye Raa Narasimha Reddy का दूसरा ट्रेलर रिलीज, अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी का दिखा दमदार अंदाज

फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी ट्रेलर (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Sye Raa Narasimha Reddy Trailer: पिछले दो साल से बन रही साउथ के स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ चिरंजीवी, विजय सेतुपति और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर में सभी किरदार बेहद रोमांचक और लुभावने लुक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म का पहला ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आया था. फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) के ट्रेलर में दमदार डायलॉग के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- लोगों पर जारी है Dream Girl का जादू, जानिए अब तक की पूरी कमाई शानदार

यह भी पढ़ें- Birthday Special: हर कोई था देवआनंद के स्टाइल का दीवाना, जानिए उनका सफर

फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. पीरियड ड्रामा 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है और इस युद्ध को भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता का पहला युद्ध माना जाता है. यह फिल्म 18वीं सदी के वीर योद्धा स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1846 में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amitabh Bachchan Sye Raa Narasimha Reddy Chiranjeevi Sye Raa Narasimha reddy trailer
      
Advertisment