आयुष्मान खुराना को मिला अमिताभ बच्चन का साथ, इस कॉमेडी फिल्म में आएंगे एकसाथ नजर

फिल्म के शीर्षक पर उन्होंने कहा कि यह कहानी लखनऊ पर आधारित है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आयुष्मान खुराना को मिला अमिताभ बच्चन का साथ, इस कॉमेडी फिल्म में आएंगे एकसाथ नजर

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेता आयुष्मान खुराना पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों अभिनेता शूजित सरकार की आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में काम करेंगे. लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित पारिवारिक कॉमेडी फिल्म इसी वर्ष नवंबर में रिलीज होगी. 'विक्की डोनर', 'पीकू' और 'अक्टूबर' फेम जूही चतुर्वेदी ने फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म का निर्माण रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने किया है.

Advertisment

सरकार ने एक बयान में कहा, "मैं और जूही इस कहानी पर कुछ समय से काम कर रहे हैं. हम सब जानते हैं कि जब जूही कोई कहानी लेकर आती हैं तो उसमें एक अनोखापन होता है जो उनका ट्रेडमार्क है."

उन्होंने कहा, "मैंने जैसे ही इसे पढ़ा, मैं बहुत उत्साहित हो गया और इसे मेरे दोस्त और निर्माता रोनी और उसी समय बच्चन जी तथा आयुष्मान से साझा किया." उन्होंने कहा, "'पीकू' और 'विक्की डोनर' के बाद मैं बच्चन जी और आयुष्मान को साथ लेकर काम करना चाहता था."

फिल्म के शीर्षक पर उन्होंने कहा कि यह कहानी लखनऊ पर आधारित है और 'गुलाबो सिताबो' स्थानीय लोगों की बोलचाल का एक मजेदार हिस्सा है और जहां तक कहानी का सवाल है, और अधिक जानने के लिए इंतजार कीजिए और फिल्म देखिए.

Amitabh Bachchan family comedy Film Gulabo Sitabo Ayushmann Khurrana
      
Advertisment