/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/04/884838418-ayan-6-730x455-19.jpg)
अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी से सजी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज के गूगल मैप की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-कई बार महान सफर एक बड़े स्टेप के बाद शुरू होता है. जानकारी के लिए बने रहिए.
फिलहाल इस तस्वीर के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में कुंभ का भी कोई अहम रोल है. इसके अलावा बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा- कुंभ में एक अद्भुत कहानी की शुरुआत होगी, जुड़े रहिए अगले अपडेट..
#Kumbh2019 mein ek adbhut kahaani ki shuruaat hogi! Stay tuned for more updates. #Brahmastra#RanbirKapoor@aliaa08@iamnagarjuna#AyanMukerji@karanjohar@apoorvamehta18#NamitMalhotra@FoxStarHindi@DharmaMovies@BrahmastraFilmpic.twitter.com/6VGM4BOs0U
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2019
वहीं फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा- कुंभ में होगा शुभ आरंभ आज रात 7.30 बजे..
Kumbh mein hoga shubh aarambh... 7:30 pm today... #Brahmāstra#Kumbh2019pic.twitter.com/z80JDFdZF8
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
प्रयाग राज के मैप को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, "एक नए सफर की शुरुआत, हर-हर महादेव. हैप्पी महाशिवरात्रि. प्रयागराज."
एक नए सफ़र की शुरुआत... Har Har Mahadev.. Happy Mahashivratri #prayagrajpic.twitter.com/wp8Unu2G7p
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 4, 2019
ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर आलिया के अपोजिट काम कर रहे हैं. फिल्म में तमिल सुपरस्टार नागार्जुन और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अहम रोल में हैं.
खबरों की मानें तो अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन भगवान ब्रह्मा के रोल में और नागार्जुन भगवान विष्णु के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का प्रोड्यूस करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन कर रही है.