कुंभ में खुलेगा 'ब्रह्मास्त्र' का रहस्य, अमिताभ से लेकर आलिया ने किया ट्वीट

अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन भगवान ब्रह्मा के रोल में और नागार्जुन भगवान व‍िष्णु के रोल में नजर आएंगे.

अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन भगवान ब्रह्मा के रोल में और नागार्जुन भगवान व‍िष्णु के रोल में नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कुंभ में खुलेगा 'ब्रह्मास्त्र' का रहस्य, अमिताभ से लेकर आलिया ने किया ट्वीट

अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी से सजी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज के गूगल मैप की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-कई बार महान सफर एक बड़े स्टेप के बाद शुरू होता है. जानकारी के लिए बने रह‍िए.

Advertisment

फिलहाल इस तस्वीर के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में कुंभ का भी कोई अहम रोल है. इसके अलावा बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा- कुंभ में एक अद्भुत कहानी की शुरुआत होगी, जुड़े रहिए अगले अपडेट..

वहीं फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा- कुंभ में होगा शुभ आरंभ आज रात 7.30 बजे..

प्रयाग राज के मैप को आल‍िया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए ल‍िखा, "एक नए सफर की शुरुआत, हर-हर महादेव. हैप्पी महाश‍िवरात्र‍ि. प्रयागराज."

ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर आल‍िया के अपोज‍िट काम कर रहे हैं. फिल्म में तमिल सुपरस्टार नागार्जुन और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अहम रोल में हैं.

खबरों की मानें तो अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन भगवान ब्रह्मा के रोल में और नागार्जुन भगवान व‍िष्णु के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का प्रोड्यूस करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन कर रही है.

Alia Bhatt Amitabh Bachchan Mahashivratri Brahmastra Prayagraj map
Advertisment