/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/04/akshay-1024-1551681662-618x347-729x455-92.jpg)
पूरे देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारों ने इस खास मौके पर अपने फैंस को बधाई दी है. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार जैसे सितारों ने भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए अपने लिए दुआ मांगी.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी और भोलेनाथ की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ॐ नमः शिवाय 🙏 🔱🙏 हर हर महादेव 🙏 #MahaShivaratri #महाशिवरात्रि 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳.
T 3107 - 🔱 🙏 ॐ नमः शिवाय 🙏 🔱
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 3, 2019
🙏 हर हर महादेव 🙏
#MahaShivaratri#महाशिवरात्री 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/lygOSeMHAe
'स्त्री' स्टार राजकुमार राव ने भगवान शिव की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हर हर महादेव. Happy MahaShivRatri. वहीं अक्षय कुमार देवों के देव महादेव की पेंटिंग के सामने खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं.
This #MahaShivratri, may Lord Shiva bless you and your family with peace and prosperity🙏🏻 #HarHarMahadevpic.twitter.com/pxMG0KOgll
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 4, 2019
रवीना टंडन ने लिखा, "महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. जय महादेव."
Maha शिवरात्रि के shubh अवसर पर आप सभी को शुभकामनायें! Jai Mahadev!🙏👍 pic.twitter.com/ljFs5FKF22
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2019
प्रीति जिंटा ने कहा, "भगवान शिव हम सभी के अंदर की गलत और नकारात्मक विचारों को नष्ट करे और हम सभी और हमारे परिवार के लोगों के अंदर प्यार, सकारात्मकता और खुशी का संचार करे. आपको और आपके परिवार को महाशिवरात्रि की बहुत बधाई."
अमृता राव ने लिखा, "महाशिवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं."
अर्जुन रामपाल ने लिखा, "ओम नम: शिवाय. जय शंभू..हर हर महादेव."
मुग्धा गोडसे ने लिखा, "सभी को महाशिवरात्रि की बधाई. हर हर महादेव. भोलेनाथ हम सभी के साथ रहे."
मल्लिका शेरावत ने कहा, "महाशिवरात्रि की बधाई."
जैकी भगनानी ने लिखा, "हर हर महादेव. भगवान शिव हम सभी को आशीर्वाद, शांति और समृद्धि प्रदान करे."