बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (फाईल फोटो)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को आपने खास मौकों पर अपनी पुरानी यादें और फिल्म से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए तो देखा ही होगा। इस बार भी उन्होंने अपनी आगामी फिल्म को लेकर कुछ ऐसी ही जानकारी दी है।
दरअसल, बिग बी ने बुधवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तांन' की शूटिंग खातिर थाईलैंड के लिए उड़ान भरी।' अभिनेता के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, उन्होंने थाईलैंड के लिए उड़ान भरी है।
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तांन' वर्ष अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। प्रमुख भूमिकाओं में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना जैसे सितारे हैं।
T 2733 - Travel beckons early morning for TOH .. across seas and land .. more later .. pic.twitter.com/ZYULvfacmU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 5, 2017
इससे पहले फिल्म का शेड्यूल यूरोप का माल्टा था। बता दें यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट की है। वह इससे पहले कैटरीना और आमिर अभिनीत फिल्म 'धूम 3' का निर्देशन कर चुके हैं। यह वर्ष 1839 के उपन्यास 'कॉन्फेशन्स ऑफ ए ठग' पर आधारित है।
और पढ़ें: आशा पारेख से लेकर शशि कपूर की इन नायिकाओं ने 'जेंटलमैन' को किया याद
आईएएनएस इनपुट
Source : News Nation Bureau