/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/18/amitabh_bacchan-87.jpg)
अमिताभ बच्चन
'ठ्ग्स ऑफ हिंदुस्तान' का पहला लुक आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाल दिया है. मेकर्स ने कल सोमवार को इस फिल्म का लोगो जारी किया था और आज आमिर ने मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का पहला लुक अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इस फिल्म में लीड रोल में आमिर खान, कटरिना कैफ, अमिताभ बच्चन और फातिमा शेख नजर आएंगे.
आमिर ने फिल्म में अमिताभ बच्चन का जो लुक शेयर किया है, उसमें वह बेहद निडर योद्धा के तौर पर नजर आ रहे हैं. जो ऊंची उठती लहरों के बीच शिप चला रहे हैं. इस लुक को देख कर ही लगता है कि फिल्म में दर्शकों को ढेर सारा एक्शन देखने को मिला है.
यहां देखें फिल्म का पहला लुक-
The thugs are coming.
love,
a.
#ThugsOfHindostan releasing on 8th November.@yrf | @TOHTheFilm | @SrBachchan | @fattysanashaikh | #KatrinaKaifhttps://t.co/kczxjmvtWQ— Aamir Khan (@aamir_khan) September 17, 2018
फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को सबसे मिलवाते हुए आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, 'दुनिया के सबसे बड़े ठग !!! ढेर सारा प्यार सीनियर अमिताभ बच्चन.'
The biggest thug of all !!!
Love,
a.@SrBachchan as #Khudabaksh in #ThugsOfHindostan@yrf | @TOHTheFilm | #KatrinaKaif | @fattysanashaikhhttps://t.co/gfsCJWv5hK— Aamir Khan (@aamir_khan) September 18, 2018
वीडियो में फिल्म का लुक बहुत ग्रैंड लग रहा है. आमिर जैसे एक्टर से लोग पहले ही ढेरों उम्मीदें बांधे हुए है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में लोगों के ढेर सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा.
और पढ़ें- फिल्म 'मंटो' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रेखा, इम्तियाज समेत पहुंचे ये तमाम कलाकार
यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है. फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है. यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है. इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' और 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया. बता दें कि फिल्म 8 नवंबर को सिनेमा घरों में एंट्री करेगी.
Source : News Nation Bureau