
फाइल फोटो
बॉलीवुड सेलिब्रिटी जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान को गोवा में एक साथ न्यू ईयर का जश्न मनाते देखा गया। उनके साथ दोस्त और फैमिली मेंबर्स भी मौजूद थे। मलाइका की बहन अमृता ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज़ शेयर की।
इन फोटोज में मलाइका और अरबाज़ दोनों की फैमिली के मेंबर्स मौजूद हैं। हालांकि, इन दोनों ने एक साथ पोज़ देते हुए कोई भी फोटो शेयर नहीं की। अरबाज खान ने ब्लैक कलर की शर्ट और मलाइका खान ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी।
A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on Dec 30, 2016 at 7:19am PST
अमृता ने तस्वीर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'गोवा, अह्ह्हह्ह्ह्ह'
A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on Dec 29, 2016 at 12:05pm PST
इसके अलावा अमृता ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें अरबाज पूरी फैमिली के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं। इस तस्वीर में मलाइका नज़र नहीं आ रही हैं।
A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on Dec 31, 2016 at 10:59am PST
गौरतलब है कि अरबाज खान के साथ तलाक लेने की खबरों से चर्चा में आईं मलाइका सोशल मीडिया पर पूरा एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी दे रखी है। कुछ दिन पहले ही इसी मामले की सुनवाई की पेशी में दोनों कोर्ट गए थे।