अमीशा पटेल ने करवाया हॅाट फोटोशूट, सिज़लिंग अवतार में चढ़ाया पारा

'गदर' एक्ट्रेस अमीशा पटेल भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं अमीशा पटेल सनी देओल के साथ 'भैय्याजी सुपरहिट' में नज़र आएंगी।

'गदर' एक्ट्रेस अमीशा पटेल भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं अमीशा पटेल सनी देओल के साथ 'भैय्याजी सुपरहिट' में नज़र आएंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अमीशा पटेल ने करवाया हॅाट फोटोशूट, सिज़लिंग अवतार में चढ़ाया पारा

एक्ट्रेस अमीशा पटेल (फोटो- इंस्टाग्राम)

'गदर' एक्ट्रेस अमीशा पटेल भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं अमीशा पटेल सनी देओल के साथ 'भैय्याजी सुपरहिट' में नज़र आएंगी। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने सिज़लिंग फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होनें इंस्टाग्राम पर साझा की। तस्वीरों में अमीशा काफी हॅाट नज़़र आ रहीं हैं। हॉट पैन्ट्स और व्हाईट वेस्ट टॅाप में अमीशा काफी स्टनिंग लग रही हैं। कुछ घंटे पहले शेयर की गयी फोटो को 26 हज़ार लोग लाइक कर चुके हैं।

Advertisment

इससे पहले भी अमीषा पाने हॉट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। फोटोज पोस्ट करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था औरउनकी उम्र को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए थे।

रितिक रोशन की कहो न प्यार से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अमीषा पटेल सनी देओल के साथ नज़र आएंगी। नीरज पाठक द्वारा निर्देशित एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सनी देओल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, प्रीति ज़िंटा और मुकुल देव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 19 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Amisha Patel bhaiyyaji superhit
Advertisment